1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारियों का फूटा गुस्सा, दुकानें बंद कर सड़क पर दिया धरना

अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारियों का फूटा गुस्सा, दुकानें बंद कर सड़क पर दिया धरना

यूपी के आजमगढ़ जिले के नगर पंचायत जहानागंज के मिश्रा मार्केट में अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा।

By Rajni 

Updated Date

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले के नगर पंचायत जहानागंज के मिश्रा मार्केट में अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पंचायत की टीम एवं व्यापारियों के बीच जमकर बहस हुई।

पढ़ें :- UP: बिजली निजीकरण के खिलाफ फूटा गुस्सा, छह दिसंबर को विद्युतकर्मी करेंगे आंदोलन, राज्य कर्मचारी भी देंगे सर्मथन

लामबंद होकर व्यापारियों ने नगर पंचायत जहानागंज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद कर सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।

व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

जहानागंज बाजार के मिश्रा मार्केट में भी नगर पंचायत की तरफ से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कार्रवाई रोकने को लेकर व्यापारी गुरुवार को सड़कों पर उतर आए। व्यापारियों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

लोगों का कहना है कि बिना चिन्हाकन किए ही प्रशासन मकानों को तोड़ रहा है। प्रशासन के इस रवैये से दुकानदारों को काफी समस्याएं हो रही हैं। व्यापारियों ने तत्काल प्रभाव से इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

पढ़ें :- लखनऊ मेडिकल कॉलेजों में आज इलाज नहीं, सुबह से 24 घंटे की स्ट्राइक जारी, OPD सेवा भी बंद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com