छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के चावल कारोबारी से ठगी मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। अभी तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.25 करोड़ बरामद किए हैं।
Updated Date
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के चावल कारोबारी से ठगी मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। अभी तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.25 करोड़ बरामद किए हैं।
आरोपियों ने ईडी अफसर बनकर करीब सात दिन पहले कारोबारी से दो करोड़ रुपये ठगे थे। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि चावल व्यापारी से ठगी करने के बाद सभी आरोपियों ने रुपयों का बंटवारा कर लिया था। इसमें से आरोपियों ने 2 लाख 20 हजार के जेवरात, बुलेट बाइक और 1 लाख 20 हजार का परफ्यूम समेत अन्य सामान खरीदा है। इस सारे सामान को बरामद कर लिया गया है।
तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए टीम को गुजरात भेजा गया है। मोहन नगर थाना क्षेत्र पारख कॉम्प्लेक्स में चावल कारोबारी विनीत गुप्ता का ऑफिस है। इसी दफ्तर में 27 जून की दोपहर स्कार्पियो गाड़ी से छह लोग पहुंचे। उन्होंने ही ऑफिस का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद अफसर बनकर आए लोगों ने कारोबारी को डांटा कि वह टैक्स की चोरी करते हैं।
आरोपियों ने विनीत को मनी लांड्रिंग के केस में जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही ईडी का आई कार्ड दिखाकर दो करोड़ रुपये सहित व्यापारी को भी अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद रास्ते में उसे उतारकर रकम लेकर भाग निकले।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान मालवीय नगर चौक स्थित एवलॉन होटल में गिरीश वालेचा नाम के व्यक्ति का वारदात से एक दिन पहले आकर रुकने का पता चला। पुलिस को वहां से गिरीश का आधार कार्ड भी मिला।
उसकी जानकारी जुटाई तो सामने आया कि गिरीश वालेचा ने सितंबर 2022 को खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर गोरेगांव मुंबई में ठगी की थी। इस पर पुलिस ने गोरगांव पुलिस से संपर्क किया और गिरीश की फोटो का मिलान कराया। गोरेगांव पुलिस ने गिरीश के साथ उसके तीन अन्य साथियों की भी पहचान की। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने मुंबई में गिरीश वालेचा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसकी पत्नी नगमा अंसारी की भी मिलीभगत सामने आई। इसके अलावा आरोपी अब्दुल हमीद, श्रीधर पिल्ले, जीवा आहिर, रोहित पाठक, मंगल पटेल, कृष्णा श्रीमाला, किशोर चौबल, नासिक के संजय आईरे, राशिद, शाहिद और हासिम के शामिल होने का पता चला।
पुलिस ने इनमें से नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी राशिद, शाहिद और हासिम फरार हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कार्पियो, आर्टिगा गाड़ी, जेवरात, बैंक पासबुक, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है।