यूपी के बांदा जिले में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चिल्ला रोड पर हुए हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हो गए। पॉलिटेक्निक के पास कताई मिल के आगे शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे पीछे से आ रही डीसीएम ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।
Updated Date
बांदा। यूपी के बांदा जिले में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चिल्ला रोड पर हुए हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हो गए। पॉलिटेक्निक के पास कताई मिल के आगे शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे पीछे से आ रही डीसीएम ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से ट्रक गड्ढे में किशोरी को कुचलता हुआ जा गिरा। हादसे में वृद्ध की बेटी और नातिन भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरदौली घाट की रहने वाली प्रेमा (60) शनिवार रात अपने बेटे अमित का रिश्ता लेकर कताई मिल के पास अंजना पत्नी स्व. संतोष के घर गई थीं।
रात अधिक होने कि वजह से प्रेमा अपनी गर्भवती बेटी व चार साल की नातिन लक्ष्मी के साथ वहीं रुक गई और बड़े बेटे को घर भेज दिया। रात 1:30 बजे सभी सोने की तैयारी कर रहे थे। उस वक्त प्रेमा ट्रक के पास ही खड़ी थीं।
वृद्धा को कुचलते हुए डीसीएम ने ट्रक को पीछे से टककर मार दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, तब तक झोपड़ी के पास गड्ढे में गिरे ट्रक ने 15 वर्षीय ज्योति को भी चपेट में ले लिया। वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई और किशोरी ने भी अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। हादसे में प्रेमा कि बेटी उमाकांति (32) और उसकी चार साल की बेटी लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई।