1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फतेहपुर में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में कोहराम

फतेहपुर में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में कोहराम

यूपी के फतेहपुर जिले में तालाब में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दो भाइयों के बीच रह गई अकेली बहन। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को तालाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बेरुई हार की है।

By Rakesh 

Updated Date

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में तालाब में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दो भाइयों के बीच रह गई अकेली बहन। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को तालाब से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बेरुई हार की है।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

यूपी के फतेहपुर जिले में दो मासूम सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के बेरुई हार के रहने वाले राकेश का 2 वर्षीय पुत्र शिवांश व 5 वर्षीय पुत्र साजन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मां के साथ दोनों बच्चे जंगल गए और फिर वहां से लापता हो गए। काफी खोजबीन की गई लेकिन सुराग नहीं मिला।

इसके बाद जंगल में ही तालाब के आसपास खोजबीन की जा रही थी तभी पैरों के निशान मिले, जिसके आधार पर तालाब में कूदकर कर दोनों बच्चों की बॉडी को बाहर निकाला गया। दोनों को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि शौच के लिए दोनों भाई तालाब किनारे गए हुए थे, उसी दौरान पैर फिसल जाने से हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com