1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चीन से आगरा लौटा युवक मिला कोरोना वायरस से संक्रमित, घर में किया गया क्वारंटाइन

चीन से आगरा लौटा युवक मिला कोरोना वायरस से संक्रमित, घर में किया गया क्वारंटाइन

Coronavirus: दो दिन पहले चीन से लौटे 40 साल के शख्स के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Coronavirus: चीन में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है आलम ये है कि चीन अब इसकी पुष्टि देना बंद कर दिया है। चीन में अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। स्थिति ऐसी ही कि किसी के भी पास चीन में कोरोना संक्रमितों और मृतकों का सही आंकड़ा नहीं है। वहीं, एक डरवानी खबर यह आ रही है कि भारत में चीन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति यूपी के आगरा (China returned person found infected with coronavirus) जिले में लौटा है।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

आगरा लौटा कोरोना संक्रमित व्यक्ति
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि दो दिन पहले चीन से लौटे एक 40 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उसे यहां अपने घर में पृथक रखा गया है। उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए उनके नमूने लखनऊ भेजे जाएंगे।

होम क्वारंटाइन में है व्यक्ति
फिलहाल, ये व्यक्ति अभी होम क्वारंटाइन में है। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने कहा है कि फिलहाल इस व्यक्ति के टेस्ट की जीनोम सीक्वेंसिं होगी, जिसके लिए सैंपल लखनऊ भेजा जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति के परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है।

27 दिसंबर को राज्यों में होगा कोविड ‘मॉक ड्रिल’
बता दें कि जिस तरह से चीन, जापान, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर से कोरोना की खबरे आ रही हैं, भारत सरकार के नियम इन देशों के यात्रियों के लिए सख्त हो गए हैं। केंद्र ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है।

साथ ही देश के तमाम राज्यों में कोरोना की तैयारी कैसी है इसके लिए राज्यों को 27 दिसंबर को एक ‘मॉक ड्रिल’ करने को कहा गया है। इस ड्रिल में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों सहित स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com