Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर यूपी पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज, पढ़ें पूरा मामला

योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर यूपी पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज, पढ़ें पूरा मामला

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

RRB-NTPC Result : यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना है। अगर इसके इतर आपने योगी सरकार के खिलाफ किसी भी तरह का प्रदर्शन किया या फिर आपने अपने हक के लिए आवाज उठाई तो आपकी आवाज को दबाने के लिए यूपी पुलिस तैयार बैठी है। यूं तो योगी सरकार इन दिनों अपने पांच साल के कार्यकाल को लेकर बड़े-बड़े दावे करने में जुटी है पर सरकार का असल चेहरा और प्रदेश की कानून व्यवस्था इन दिनों अपनी बर्बरता को लेकर एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है।

पढ़ें :- उत्कृष्ट कार्यों के लिए ADG UP तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा को मिला सम्मान

सरकार का विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस ने जमकर पीटा 

दरअसल आपको बता दें कि यूपी पुलिस की बर्बरता एक बार फिर सामने आई है। दरअसल प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर छात्र सड़क पर योगी सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सलोरी इलाके में प्रयाग स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर छात्रों ने अपना डेरा जमा दिया था और सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन करते रहे। इसी दौरान प्रदर्शन को शांत कराने और ट्रैक को खाली कराने में जुटी पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठी चार्ज कर दिया।

हॉस्टल से बाहर निकाल कर पीटा

पुलिस ने ना सिर्फ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जमकर पीटा बल्कि पुलिस ने हॉस्टल के भीतर घुस कर भी छात्रों को लाठी डंडों से पीटा। इस हिंसक झड़प की वीडियो जब सोशल मीडिया में आई तो विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गई। विपक्ष ने घटना की निंदा करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी छात्रावास के अंदर घुस कर दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और छात्रों को जबरन बाहर निकाल कर उन्हें पीट रहे हैं।

पढ़ें :- DGP ने हिंसा करने वालों पर सख्ती करने का दिया निर्देश

समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर बोला हमला

घटना के सामने आने के बाद से समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को आड़े हाथों ले लिया। समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर यह लिखा गया कि प्रयागराज में NTPC के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज करना घोर निंदनीय है। उन्होंने आगे लिखा कि हर कदम पर दमन करने वाली भाजपा सरकार को युवा इस बार पलट देंगे।

प्रियंका गांधी ने भी बोला योगी सरकार पर हमला

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या अपने हक की बात कर रहे छात्र छात्राओं के साथ डबल इंजन सरकार की पुलिस का व्यवहार देखिए। उन्होंने आगे कहा युवाओं के दमन के खिलाफ देश भर में इंकलाब होगा और भाजपा का अहंकार चूर चूर होगा। युवा अपना रोजगार का हक लेकर रहेगा। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का उन्हें पूरा हक है और उनकी इस लड़ाई में मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं।

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल आपको बता दें कि छात्रों द्वारा हुए इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य वजह रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती के परिणाम पत्र को लेकर था। छात्रों का आरोप है कि बोर्ड की तरफ से ऐन वक्त पर नियम बदल दिए गए। परिणाम आने के बाद सिर्फ 5 फीसदी छात्रों को ही नौकरी दी गई जबकि असल में यह आंकड़ा 20 फीसदी होना चाहिए था। उसी मांग को पूरा कराने के लिए छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पढ़ें :- UP News: फ़तेहपुर में एक और धर्मांतरण का मामला आया सामने, ईसाई धर्म ना अपनाने पर तोड़ी सगाई, 5 के खिलाफ FIR

 

Advertisement