1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गदर-2 में 90 प्रतिशत तक स्टंट्स वास्तविक, नहीं लिया गया आभासी सहारा

गदर-2 में 90 प्रतिशत तक स्टंट्स वास्तविक, नहीं लिया गया आभासी सहारा

गदर- 2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही अब कलाकार फिल्म को लेकर नए खुलासे कर रहे हैं। फिल्म में सेकेंड लीड करने वाले उत्कर्ष का कहना है कि हमारी फिल्म में 80 से 90 प्रतिशत तक के स्टंट्स रीयल शूट किए गए हैं।

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। गदर- 2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही अब कलाकार फिल्म को लेकर नए खुलासे कर रहे हैं। फिल्म में सेकेंड लीड करने वाले उत्कर्ष का कहना है कि हमारी फिल्म में 80 से 90 प्रतिशत तक के स्टंट्स रीयल शूट किए गए हैं। फिल्म में VFX और GRAFICS का इस्तेमाल नहीं किया गया है। उत्कर्ष का कहना है कि वह सनी के बहुत बड़े फैन हैं।

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

उनका कहना है कि जब तक ईमानदारी से काम नहीं होगा। तब तक आडियंस फिल्म से कनेक्ट नहीं हो पाएंगे। और जब तक आडियंस कनेक्ट न हो फिल्म की सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती। उत्कर्ष ने ये भी बताया कि खतरनाक सीन के लिए चार-चार मास्टर हायर किए गए थे ताकि सीन रीयल लग सके। इसके अलावा सनी का हथौड़ा वाला सीन भी काफी हद तक रीयल है।

फिल्म में सनी के सभी स्टंट्स रीयल हैं। सनी काफी मोटिवेटिंग और इंस्पायरिंग हैं। उनके सेट पर रहने से माहौल बड़ा एक्साइटमेंट भरा रहता है। इसके अलावा उत्कर्ष ने कहा कि उनके लिए जीत का रोल बेहद अहम है। क्योंकि वो उनके दिल के बहुत करीब है।

उन्होंने बचपन में फिल्म में अमीषा और सनी के बेटे जीत का किरदार प्ले किया था। जिसके बाद अब वह और उनका रील लाइफ करेक्टर दोनों ही बड़े हो चुके हैं। ऐसे में इस रोल को निभाने का प्रोसेस बेहद इंटरेस्टिंग था।

पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com