उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुआ एक भयंकर सड़क हादसा। जानकारी के अनुसार रोडवेज की एक बस ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित गांव वालों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
Updated Date
UP road accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुआ एक भयंकर सड़क हादसा। यह हादसा जौनपुर जिले के बख्शा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव के पास हुआ जहां वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस ने तीन लोगों को कुचल दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस हादसे का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया और शोक व्यक्त किया।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद जौनपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 1, 2022
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, खुशालपुर निवासी गुणवान (28) और रोहित उर्फ राहुल यादव (30) वाराणसी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे, जबकि मनोज सिंह सुबह की सैर के लिए निकला था तभी लखनीपुर गांव के पास बस ने तीनों को कुचल दिया। अधिकारी ने बताया कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी स्थिति स्थिर है।
आपको बता दें कि, जानकारी मिलते ही पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी बस ड्राइवर को पकड़ने तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। एसपी ने बताया कि पुलिस ने लोगों को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में किया। उन्होंने बताया कि मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।