उत्तराखंड सीईओ के अनुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं के तहत 150 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Updated Date
Uttarakhand Assembly Election 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा जमकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होने के बाद 8 जनवरी से अब तक प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 150 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी जानकारी
उत्तराखंड मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा यह जानकारी दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसके साथ ही साथ शिकायत केंद्र का नम्बर भी जारी किया गया है जिस पर शिकायत की जा सकती है।
विभिन्न धाराओं के तहत 150 प्राथमिकी दर्ज
उत्तराखंड सीईओ के अनुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं के तहत 150 प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के जो 150 प्रकरण मिले हैं उनमें 44 प्राथमिकी संपत्ति के विरूपण के लिए हैं, एक वाहन के दुरुपयोग के लिए तथा 22 अवैध बैठक, भाषण आदि के लिए है। इसी प्रकार चार शिकायतें मतदाताओं को प्रलोभन/संतुष्टि के लिए/नकद वितरण के लिए और 79 चुनाव से संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज की गईं हैं।