Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BHU News:पेपर में बीफ को लेकर पूछे गए सवाल पर बवाल,छात्रों द्वारा आंदोलन की चेतावनी

BHU News:पेपर में बीफ को लेकर पूछे गए सवाल पर बवाल,छात्रों द्वारा आंदोलन की चेतावनी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Varanasi news:वाराणसी में स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट के पेपर में बीफ पर पूछे गए सवाल को लेकर बवाल अब भी जारी है,यह मामला 20 अक्टूबर का है,इस मामले पर छात्रों द्वारा विरोध करने की तस्वीरें सामने आई है,BHU गौशाला में गोपाअष्टमी के अवसर पर छात्रों ने गाय की पूजा की,छात्रों ने इस पूजा का पूरा वीडियो बनाया और साथ ही अपना बयान भी वायरल किया

पढ़ें :- UP News: मेरठ की बेटी तेजस्वी त्यागी एक साथ लिख सकती है दोनों हाथो से अलग-अलग दो भाषा

इस मामले में छात्रों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया और पत्र लिखकर वाइस चांसलर से इसकी शिकायत की,पेपर में बीफ को लेकर तीन सवाल पूछे गए थें, जिसमें बीफ का वर्गीकरण पूछा गया था, इस सवाल का पेपर वायरल हुआ तो छात्रों ने सिलेबस से इस सवाल को हटाने की मांग की और साथ ही ये भी कहा कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन की चेतावनी भी दी

इसी क्रम में मंगलवार को छात्र नेताओं ने बीएचयू में स्थित गौशाला में जाकर पूजन किया. छात्रों का कहना है कि मालवीय जी गोभक्त थें और मालवीय जी के द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय में बीफ पर सवाल बनाना पठन-पाठन कराना महामना जी के मूल्यों के अनुरूप नहीं है. बता दें कि विश्वविद्यालय में पिछले एक महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. फीस वृद्धि ,आयुर्वेद संकाय में पीजी सीट पर विरोध और अब बीफ पर भी बवाल जारी है. ऐसे में विश्वविद्यालय में लगातार किसी न किसी मुद्दे पर चिंगारी भड़क रही है. हालाकि विश्वविद्यालय प्रशासन इस सारे बिंदुओं पर चुप्पी साधे हुए है.

Advertisement