Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ED ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता कुंतल घोष को किया गिरफ्तार

ED ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता कुंतल घोष को किया गिरफ्तार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Job Recruitment Scam Case: पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में एक बार फिर ED एक्शन में आ गया है। अब तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रवर्तन निदेशालय ने लगातार दो दिनों तक पूछताछ के बाद बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा के सदस्य कुंतल घोष को गिरफ्तार कर लिया है। हुगली जिले के युवा नेता के खिलाफ आरोप है कि उसने 325 लोगों से नौकरी के नाम पर 19 करोड़ रुपये हड़पे थे.

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

ईडी पिछले 24 घंटों से घोष से पूछताछ कर रही है और कोलकाता में नेता के घर से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. उसे आज कोलकाता की एक कोर्ट में पेश किए जाने की उम्मीद है. इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भी युवा तृणमूल नेता से भी पूछताछ की थी. अब तक इस मामले में घोष सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अब तक दर्जनों अधिकारी गिरफ्तार

इस भर्ती घोटाले को लेकर ईडी लगातार एक्शन में है. पिछले कई महीने से इस मामले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और राज्य शिक्षा विभाग के आधा दर्जन अधिकारियों को घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था.

TMC पर 100 करोड़ से ज्यादा हड़पने का आरोप

पढ़ें :- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा, टीएमसी कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, नार्थ 24 परगना में बैलेट पेपर लूटा  

सीबीआई (CBI) के अनुसार, 2014 और 2021 के बीच पूरे पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए टीएमसी नेताओं की तरफ से कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये हड़पे गए थे. घोष ने हर व्यक्ति को लेन-देन की रसीद भी दी थी, जिसमें उनके साइन भी थे. प्रवर्तन निदेशालय की हालिया पूछताछ में तापस मंडल ने घोष के नाम का घुलासा किया था.

Advertisement