1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः गाजीपुर में महिला ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, चाकू बरामद

यूपीः गाजीपुर में महिला ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, चाकू बरामद

यूपी के गाजीपुर जिले में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बड़ेसर थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही चाकू घोंपकर कर दी। सुबह युवक का शव प्रेमिका के कमरे में बेड पर मिला।

By Rakesh 

Updated Date

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बड़ेसर थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही चाकू घोंपकर कर दी। सुबह युवक का शव प्रेमिका के कमरे में बेड पर मिला।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस ने हत्यारोपी महिला केसरी देवी पत्‍नी अरविंद राम को हिरासत में लिया है। केसरी देवी मनोरथपुर गांव में सफाईकर्मी है। आरोपी महिला का कहना है कि प्रेमी मुझे परेशान करता था। गुस्से में आकर उसकी जान ले ली। बड़ेसर थाना क्षेत्र के मनोरथपुर निवासी मनीष कुमार सिंह (26) बिहार में प्राइवेट नौकरी करता था। उसका पास के ही एक गांव निवासी 35 वर्षीय महिला के घर आना-जाना था। वह दो बच्चों की मां है।

महिला का पति मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही है। युवक द्वारा महिला को परेशान करने के संदर्भ में पूर्व में पंचायत भी हो चुकी है। रात में महिला के दोनों बच्चे उसी गांव स्थित पुराने घर पर अपने दादा के पास सोने गए थे। महिला अपने घर में अकेली थी। रविवार देर रात किसी समय मनीष भी पहुंचा। सुबह उसका लहूलुहान शव महिला के बेड पर मिला। पेट और चेहरे पर धारदार चाकू से वार किया गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ जारी है। महिला का कहना था कि आरोपी उसके घर आता-जाता था। पूर्व में थाने में पंचायत भी हो चुकी है। लेकिन वह उसे परेशान करता था। इसी से आजिज आकर उसने घटना को अंजाम दिया है। मौके से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com