शुक्रवार 14 अक्टूबर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.आज आपके जीवन में क्या परिवर्तन होगा,क्या कहते हैं आजआपके सितारे क्या कहते हैं जानने के लिए पढ़े आज का भविष्यफल
Updated Date
मेष राशि- आज का दिन मिश्रित फलकारक है. बड़े अधिकारी से अनबन नुकसान दायक रहेगी. क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें.नए संबंध से भाग्य चमकेगा. सामाजिक सम्मान मिलेगा. मित्रों के साथ लंबी यात्रा पर जाना हो सकता है. दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी.
वृष राशि- आज का दिन मिश्रित फलकारक है.बड़े अधिकारी से अनबन नुकसान दायक रहेगी. क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें.नए संबंध से भाग्य चमकेगा.सामाजिक सम्मान मिलेगा. मित्रों के साथ लंबी यात्रा पर जाना हो सकता है. दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी.
मिथुन राशि- आज दिन के उत्तरार्ध में छुटपुट लाभ की संभावना है. नौकरी व व्यवसाय से जुड़े कुछ मुद्दे हल हो जाएंगे.कोई भी व्यवसाय छोटा बड़ा नहीं होता, एक बार अनुभव हो जाए तो बस दुनिया अपनी मुट्ठी में ही समझें. सायंकाल का समय मित्रों व परिजनों के साथ हास परिहास में व्यतीत होगा.
कर्क राशि- आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे. किसी भी विरोधी की आलोचना की ओर ध्यान न देकर अपना काम करते रहें. आगे चलकर सफलता आपके कदम चूमेगी. आप अपने सामाजिक क्षेत्र में मेल-जोल बढ़ाने में कामयाब होंगे.
सिंह राशि- आज शत्रुजनित षड़यंत्र, लोकपवाद से बचने का प्रयास करें. अनावश्यक चिंताओं से मन परेशान हो सकता है.नई उपलब्धियां कड़ी मेहनत से मिलेंगी. सामाजिक उत्तरदायित्व भी बढ़ेगा. किसी अनजान व्यक्ति से आज लेन-देन न करें.
कन्या राशि- आज कर्मोद्योग में तत्परता से लाभ होगा. स्वजनों से सुख और पारिवारिक मंगल कार्यों की खुशी होगी. रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा. विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर क्रोध पर काबू रखें. घर-गृहस्थ की समस्या सुलझ जाएगी. राजकीय मदद भी मिलेगी. सूर्यास्त के समय अचानक लाभ होने के योग हैं .
तुला राशि- आज आपकी पद व अधिकार की महत्वाकांक्षा अन्तर्विरोध को जन्म देगी. समस्याओं के समायोचित समाधान न मिलने से मानसिक अशांति रहेगी, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दूर-समीप का यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित हो सकता है. व्यावसायिक शैथिल्या गृह प्रपंच से अन्तर्मन क्षुब्ध रहेगा.
वृश्चिक राशि- आज का दिन कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में व्यतीत होगा. अधिकारीवर्ग से अच्छी साठ-गांठ बनेगी.किसी सरकारी संस्था से दूरगामी लाभ की पृष्ठभूमि भी आज ही बनेगी. निराशाजनक विचारों से बचें. सायंकाल संतान पक्ष से अचानक शुभ समाचार मिल सकता है.
धनु राशि- किसी विशेष घटनाक्रम के अंतर्गत रूका धन आश्चर्यजनक रूप से प्राप्त हो जाएगा, इससे आज आपका विश्वास धर्म एवं आध्यात्म में बढ़ेगा. रोजमर्रा के कामों में कोताही न बरतें, अतीत के संदर्भ में अनुसंधान का लाभ मिलेगा. नए संपर्क से सितारा बुलंद होगा.
मकर राशि- आज कार्यक्षेत्र में अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से प्रतिकूलता हो सकती है. दाम्पत्य जीवन में अनबन बनी रहेगी. पराक्रम वृद्धि से शत्रुओं का मनोबल टूटेगा. दिन के उत्तरार्ध में अचानक अतिथियों के आगमन से व्यय भार बढ़ेगा. सत्कर्म जन्य पुण्यार्जन से अभिष्ट सिद्धि प्राप्त होगी.
कुंभ राशि- आज गोचर के शुभ प्रभाव से सफलता मिलेगी. उत्तरार्ध की वृद्धि अस्थिरता को जन्म देगी. वाहन, भूमि खरीदने, स्थान परिवर्तन का सुखद संयोग भी बन सकता है. सांसारिक सुख भोग व घर गृहस्थी के उपयोग की प्रिय वस्तु खरीदी जा सके.
मीन राशि- आज का दिन संतान से जुड़ी समस्याओं को हल करने में व्यतीत होगा. किसी कम्पटिशन में आपकी जीत हो सकती है. किसी खास उपलब्धि से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन मौसम परिवर्तन का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.