1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. शुक्रवार का राशिफल – 16 सितम्बर 2022 (Daily Horoscope)

शुक्रवार का राशिफल – 16 सितम्बर 2022 (Daily Horoscope)

शुक्रवार 16 सितम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.आज आपके जीवन में क्या परिवर्तन होगा,क्या कहते हैं आजआपके सितारे क्या कहते हैं जानने के लिए पढ़े आज का भविष्यफल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मेष राशि– आज का दिन परोपकार के लिए बितेगा होगा. कार्यक्षेत्र में भी आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं इससे आपसे मन ही मन जलने वाले लोग और जल भुन सकते हैं. आप अपने मिलनसार और नेक व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब होंगे.जीवनसाथी को कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने से आप आपका मन अशांत हो सकता है.

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

वृषभ राशि- – आज का दिन अनुकूल बना रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ आप अच्छा और मनोरंजक समय साथ गुजार सकते हैं. भाग्य का आज पूरा साथ मिलेगा और दोपहर तक आपको कोई अच्छी सूचना भी मिल सकती है. शाम के समय किसी पुराने मित्र से परिचित से संपर्क होगा जिससे आप आनंदित होंगे.

मिथुन राशि आज आपके नवम स्थान में आज गजकेसरी योग बनेगा जो इनके लिए शुभ फलदायी होगा. ढैय्या के प्रभाव से चल रही मानसिक परेशानियों से आप कुछ राहत महसूस करेंगे. वरिष्ठजनों और अधिकारियों की कृपा से आपकी कोई अभिलाषा आज पूरी होगी. व्यस्तता अधिक रहेगी. ऑफिस के साथ घर के काम पर भी ध्यान देना होगा.

कर्क राशि- – राशि स्वामी की उत्तम स्थिति एवं राशि पर बृहस्पति का अष्टम होकर परिभ्रमण अकस्मात बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति करवा सकता है.समझदारी से किया गया निवेश आज अच्छा मुनाफा देगा. सलाह है कि पारंपरिक क्षेत्र में ही आज पैसा लगाएं. व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी. शीघ्रता व भावुकता में लिया गया निर्णय आगे चलकर कष्ट देगा इसलिए इनसे बचें.

सिंह राशि- – राजनीतिक क्षेत्र में आज सिंह राशि वालों को उम्मीद से बढ़कर सफलता मिलेगी. संतान के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति भी आज करेंगे. प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, रुका हुआ काम पूरा होगा. आज पाचन संबंधी कुछ परेशानी रह सकती है. कुछ लोगों को आंखों में तकलीफ हो सकती है.

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

कन्या राशि– आज समय नष्ट न करें, मेहनत और लगनशीलता से आज आपको भाग्य का भी पूरा साथ मिलता रहेगा. स्वजनों से सुख मिलेगा, परिवार में कोई शुभ काम होने से मन में आनंद और उत्साह बना रहेगा. रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा. विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर क्रोध पर काबू रखें.

तुला राशि– आज शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में तुला राशि के लोग अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आय के नए स्रोत बनेंगे, आपकी बातचीत की शैली आपको विशेष सम्मान दिलाएगी. भागदौड़ विशेष रहने के कारण मौसम का विपरीत प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, सावधान रहें. जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य पर्याप्त मात्रा में मिलेगा. यात्रा, देशाटन की स्थिति सुखद व लाभप्रद रहेगी.

वृश्चिक राशि– आज आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत हो सकता है. कारोबार में इन्हें आच्छा मुनाफा मिलेगा. सम्मान, यश, कीर्ति में भी वृद्धि का योग है. रुका हुआ कार्य आज पूरा हो सकता है. प्रियजनों से मुलाकात हो सकती है. वाणी पर संयम न रखने से विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.

धनु राशि– आज गृहोपयोगी वस्तुओं पर आपका धन का खर्च होने का योग है. सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी.रुपये पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें, किसी को उधार देने से बचना चाहिए, धन फंस सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले चल रहे हैं तो परेशानी होगी और उलझन भी होगी लेकिन अंततः आपका काम बन सकता है.

मकर राशि – आज आपको व्यवसायिक क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ होने का आनंद होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार संभव है. व्यवसाय परिवर्तन की योजना बना रहे हैं तो इस मामले में आगे बढ़ने का दिन है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता और पारिवारिक उत्तरदायित्व पूर्ण होंगे. सायंकाल में धार्मिक स्थानों की यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित हो सकता है.

पढ़ें :- अफ़ग़ानिस्तान के शतरंज में रूस की चाल और अमेरिका की शहमात

कुम्भ राशि-– आज आपको स्वामी शनि की द्वादश स्थिति के कारण आज जीवनसाथी को को अकस्मात् शरीर कष्ट हो सकता है जिससे सेहत के मामले में आपके खर्चे हो सकते हैं. किसी संपत्ति के क्रय विक्रय के समय उसके पूर्व संपत्ति के सारे वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें.

मीन राशि – आज का दिन वैवाहिक जीवन आनंदपूर्वक बीतेगा. आज कुछ कारणों से इस राशि के लोगों को छोटी-बड़ी यात्रा करनी पड़ सकती है.बिजनस में प्रगति से काफी खुशी होगी. विद्यार्थियों के लिए भी दिन अनुकूल है. सायंकाल के समय घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी आज आपको मिलने की संभावना है. माता-पिता की सलाह-आशीर्वाद उपयोगी सिद्ध होगी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com