Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः गौरीकुण्ड में नाले के तेज बहाव में 3 दुकानें बहीं, 13 लापता

उत्तराखंडः गौरीकुण्ड में नाले के तेज बहाव में 3 दुकानें बहीं, 13 लापता

By Rakesh 

Updated Date

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड में dat पुलिया के पास बह रहे नाले के उफान पर आने से 3 दुकानें बह गईं हैं। जिसमें अभी तक 13 व्यक्तियों के लापता होने की पुष्टि हुई है।

पढ़ें :- उत्तराखंडः राष्ट्रपति मुर्मू 23 अप्रैल को दीक्षांत समारोह में बांटेंगीं उपाधि

गुरुवार की रात 11 बजे पुलिया के ऊपर झरने ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे चट्टान खिसकने से बह रहे नाले के तेज बहाव में 3 दुकानें बह गईं। जिसमें 13 लोगों के लापता होने की पुष्टि जिला आपदा अधिकारी नन्दन रजवार द्वारा सूची जारी कर की गई है। लगातार गौरीकुण्ड क्षेत्र में बारिश होने के कारण लापता व्यक्तियों के रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही हैं।

मौके पर sdrf,  तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन मौजूद

मौके पर sdrf,  तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन मौजूद है। लापता व्यक्तियों में 3 स्थानीय के साथ अन्य नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग घटनास्थल पर मौजूद हैं।

लापता लोगों में  आशु उम्र 23 साल निवासी जनई, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहनपुर हैं।

पढ़ें :- उत्तराखंडः गड़ी कैंट की जनता को सामुदायिक भवन की सौगात
Advertisement