शुक्रवार 4 नंवबर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.आज आपके जीवन में क्या परिवर्तन होगा,क्या कहते हैं आजआपके सितारे क्या कहते हैं जानने के लिए पढ़े आज का भविष्यफल
Updated Date
मेष राशि –आय में बढ़ोत्तरी होगी.अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी. मन खुश रहेगा. स्वास्थ्य में थोड़ा अभी उतार-चढाव रहेगै है. प्रेम, संतान में थोड़ा सुधार होगा. व्यापार बहुत अच्छा है. सूर्यदेव को जल अर्पित करें.मन को शांत रखें.
वृषभ राशि- उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में विजय मिल सकता हैं. पिता का साथ होगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी अच्छा है. शनिदेव की अराधना करते रहें.कृपा मिलती रहेगी.
मिथुन राशि – भाग्य साथ देगा. आज आपका रुका हुआ काम चल पड़ेगा. परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं. स्वास्थ्य भी ठीक है. प्रेम-संतान की स्थिति भी अच्छी है. व्यापार अच्छे की ओर जा रहा है. नीली वस्तु पास रखें.मां का पुरा सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. थोड़ा बचकर रहें. प्रेम और संतान में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है. मन परेशान रहेगा. स्वास्थ्य मध्यम है. व्यापार भी मध्यम दिख रहा है. नीली वस्तु का दान करें. बजरंग बाण का पाठ करें.परिवार वालों के सहयोग से जो भी परेशानी होगी जो चली जाएगी.
सिंह राशि – मन संकुल रहेगा. आनंददायक जीवन गुजरेगा. स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम रहेगा लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है. प्रेम, संतान, व्यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा. अच्छी स्थिति दिख रही है.आज किसी मित्र से मिलना होगा जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. पीली वस्तु पास रखें.
कन्या राशि- जीवन में थोड़ा डिस्टर्बेंस रहेगा. चाहे वो स्वास्थ्य का मामला हो या फिर कार्यक्षेत्र हो लेकिन आपकी जीत सुनिश्चित है. व्यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय रहेगा. किसी तरह की कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.डिस्टर्ब जरूर रहेंगे. शनिदेव की अराधना करते रहें.
तुला राशि – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें.महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें.स्वास्थ्य नरम-गरम है. प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है. व्यापार भी मध्यम दिख रहा है. आज नया काम करने वालों के लिए सही समय हैं, सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें.
वृश्चिक राशि- घरेलू कलह को शांत होकर निपटाएं. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है. स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम-संतान भी मध्यम दिख रहा है. व्यापार ठीक रहेगा.आज आय में भी बढोतरी के संकेत मिल रहें हैं. लाल वस्तु पास रखें.
धनु राशि – व्यवसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. किया गया प्रयास सफलतादायक होगा. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. व्यवसाय बहुत अच्छा है. प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है.बच्चों के तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मकर राशि – निवेश करने से बचें. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम-संतान की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है. व्यापार भी अच्छा है. कुटुम्बीजनों से न उलझें.मां से पुरा सहयोग मिलेगा, हरी वस्तु पास रखें.
कुंभ राशि- समाज में सराहे जाएंगे. आपका कद बढ़ रहा है. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापारिक दृष्टिकोण से मध्यम समय दिख रहा है.अपनों का आज पुरा साथ होगा ,जो काम भी करेंगे सफलता ही मिलगी, गणेश जी की अराधना करते रहें.
मीन राशि – चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है. खर्च को लेकर मन परेशान रहेगा. स्वास्थ्य भी मध्यम है. प्रेम-संतान में दूरी है. व्यापार मध्यम दिख रहा है.आज किसी धार्मिक यात्रा पर जानें का योग बन रहा हैं, भगवान शिव का जलाभिषेक करें. शुभ होगा.