मथुरा के वृंदावन धाम में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। दीवार गिरने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।
Updated Date
मथुरा। मथुरा के वृंदावन धाम में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। दीवार गिरने से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।
ये सभी श्रीबांके बिहारी के दर्शन कर मंदिर से महज 10 मिनट पहले ही बाहर निकले थे और दुसायत मोहल्ले के निकासी मार्ग से वापस लौट रहे थे। जबकि पांच की हालत गंभीर है। श्रीबांके बिहारी मंदिर से महज 200 मीटर दूर निकासी मार्ग पर स्थित विष्णु बाग वाला का मकान दशकों पुराना है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिछले दिनों आई बाढ़ व बारिश के बाद मकान और भी खतरनाक स्थिति में आ गया। मंगलवार शाम 5.45 बजे इसका छज्जा और छत की बाउंड्रीवाल भरभराकर गिर गई।
नीचे से गुजर रहीं श्रद्धालु गीता कश्यप (50) पत्नी एसएन कश्यप निवासी जरौली फेस-2, कानपुर, अरविंद कुमार यादव (35) पुत्र बम्बुराहिया कालोनी, कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता (40) पत्नी जितेंद्र गुप्ता जरौली फेस-2, कानपुर नगर, अंजू मुगई (50) पत्नी संदीप निवासी कृष्णा अपार्टमेंट, ओमेक्स, वृंदावन, चंदन राय (30) पुत्र हरेंद्र राय निवासी भगवानपुर, देवरिया की मकान के मलबे के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा 14 वर्षीय खुशीपाल पुत्र मनोज निवासी फरिया, फिरोजाबाद, 30 वर्षीय अनामिका पत्नी राहुल निवासी जरौली फेस-2, कानपुर, अकांक्षा मुगई (25) पुत्री संदीप निवासी कृष्णा अपार्टमेंट, ओमेक्स, वृंदावन, पंकज मारवा (49) पुत्र नरेंद्र कुमार मारवा निवासी अशोका एन्क्लेव, फरीदाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
सीएम योगी आदित्यानाथ ने हादसे पर शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।