Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एरियर निकालने के नाम पर शिक्षक से ली 50 हजार की रिश्वत , वीडियो वायरल

एरियर निकालने के नाम पर शिक्षक से ली 50 हजार की रिश्वत , वीडियो वायरल

By Rajni 

Updated Date

संभल यूपी के संभल जिले में भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। जहां बेसिक शिक्षा महकमे में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हुआ है। महकमे के शिक्षक ने एरियर पास कराने को एक लिपिक को रिश्वत दी और उसका वीडियो बनाया।

पढ़ें :- अखिलेश यादव 28 अप्रैल को संभल में जनसभा को करेंगे संबोधित

यही नहीं वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। पीड़ित शिक्षक ने डीएम क़ो वीडियो देते हुए आरोपी लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूरे प्रकरण में लिपिक और लेखाधिकारी मामला लेन-देन का बता कर खुद को पाक साफ साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बीएसए ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। सरकारी महकमे में रिश्वतखोरी का पूरा मामला बेसिक शिक्षा विभाग के चंदौसी कस्बा स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का है। जहां तैनात लिपिक पर एरियर का 6 लाख 67 हजार रुपए बिल पास करने को रकम का दस प्रतिशत मांगने का आरोप है।

जिले के कुढ़फतेहगढ़ कंपोजिट विद्यालय में तैनात पीड़ित शिक्षक चन्द्र मोहन ने 50 हजार रुपए एडवांस दे दिए, जिसका उसने वीडियो बनाया। उधर आरोपी बाबू प्राप्त रकम को उधार में वापस मिली रकम बता कर खुद को बचाने की कोशिश में है।

पढ़ें :- बिजनौर में भीषण हादसाः वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत
Advertisement