शनिवार 8 अक्टूबर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.आज आपके जीवन में क्या परिवर्तन होगा,क्या कहते हैं आजआपके सितारे क्या कहते हैं जानने के लिए पढ़े आज का भविष्यफल
Updated Date
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा और अपने आर्थिक मामलों में किसी से सलाह लेने से बचें. भाई-बहनों का सहयोग मिलने से आपकी व्यापार संबंधी समस्याएं समाप्त होंगी,लेकिन आप अहंकार में आकर कार्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति से गलत बोल सकते हैं जो आपके लिए नुकसानदायक रहेगा.
वृषभ राशि- आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए कुछ समस्या लेकर आएगा. आपको कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों का दिल जीतना होगा,इसलिए आपको कठिन परिश्रम की आवश्यकता है तभी आप किसी अच्छे पद की प्राप्ति कर सकते हैं. रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान से भरा रहने वाला होगा उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. आप परिवार में किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए चर्चा में शामिल होंगे. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.आप बड़ी सोच रखेंगे,जिससे लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे. यदि किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले तो अवश्य जाएं. आप आज अपनी आय व्यय में संतुलन बनाकर किसी अच्छे काम को कर सकते.
कर्क राशि –आज आप धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. आप जीवनसाथी के लिए आज कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं जिसे देखकर आप प्रसन्न रहेंगे.आप बिजनेस के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपको भाग्य के दृष्टिकोण से किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम कार्य को करने का मौका भी मिल सकता है.
सिंह राशि- आज के दिन आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव कर सकते हैं,जो आपके लिए अच्छा रहेगा,लेकिन आप लोगों का दिल जीतने के लिए कोई ऐसा काम ना करें जो गलत हो. साझेदारी में किसी व्यवसाय को करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. आपकी किसी पिछली की हुई गलती के लिए आज आपको मन में डर बना रहेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे,लेकिन फिर भी आपसे कोई चूक हो सकती है.
कन्या राशि – आपका किसी साथी से यदि आपका कोई लड़ाई- झगड़ा चल रहा है, तो वह अभी और लंबा चल सकता है. परिवार में आप लोगों से यदि आज कुछ धन उधार मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा ,आप अपने मन की किसी इच्छा को अपनी माताजी से बता सकते हैं, जिसे वह पूरी अवश्य करेंगी.
तुला राशि- आज आपको बिजनेस में कोई भी लेनदेन से संबंधित मामला बहुत ही सावधानी से निपटाना होगा,लेकिन आप अधिक उत्साह कभी किसी काम को बिगाड़ सकता है, इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है. विद्यार्थी परीक्षा में अपने मेहनत के अनुसार परिणाम पाकर प्रसन्न रहेंगे.आपको जिम्मेदार व्यक्तियों की तरह अपनी भूमिका निभानी होगी तभी आप कामों को पूरा कर पाएंगे.
वृश्चिक राशि – आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके किसी परिजन के घर मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने से आप प्रसन्न रहेंगे.आपको कोई निवेश वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करके ही करना होगा. किसी सरकारी काम को करने में आपको उसके नियम व कानूनों को मानकर ही आगे बढ़ना होगा. आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों में सक्रियता दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप धन को आज किसी लालची व्यक्ति की बातों में आकर गलत जगह लगा सकते हैं. आपकी आज कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा. आपको आज ननिहाल पक्ष के लोगों से भी मेल मिलाप करने को मिल सकता है.
मकर राशि – आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. आपको कोई निवेश बहुत ही सोच समझ कर करना होगा. आप आज कोई ऐसा काम ना करें, जिससे आपके व आपके परिवार के सदस्यों का नाम नीचा हो. आपके सांसारिक सुखों के साधनों में भी वृद्धि होती दिख रही है. आप नौकर चाकरों का भी पूरा सुख लेंगे.
कुम्भ राशि- आज घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा.किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा और छोटे बच्चे भी आज मौज मस्ती करते नजर आएंगे. आप दान पुण्य के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपकी वाणी आज आपका कोई वाद-विवाद करा सकती है इसलिए आपको उसमें मधुरता बनाए रखनी होगी. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी नए कार्यक्रम की शुरुआत कर सकते हैं.
मीन राशि- आज आपको किसी भी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना होगा. यदि कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पडे, तो वरिष्ठ सदस्यों की मदद से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप अपने मित्रों के साथ आज किसी मनोरंजन या पिकनिक आदि की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. धार्मिक स्थान पर जाने संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे.
.