Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ₹164 करोड़ का रिकवरी नोटिस, 10 दिन की है मोहलत

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ₹164 करोड़ का रिकवरी नोटिस, 10 दिन की है मोहलत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

अरविंद केजरीवाल को अपनी ही सरकार से एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली सरकार के ही डीआईपी (DIP) यानी डायरेक्टरेट ऑफ इनफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी सचिव ने अरविंद केजरीवाल (AAP Govt) को करीब 164 करोड़ रुपए का रिकवरी नोटिस जारी किया है, जिसे 10 दिनों के भीतर जमा करने को कहा गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए कुल 163.62 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस जारी किया गया है.

पढ़ें :- मंत्री अतिशी का दावा, दिल्ली में नहीं हुआ शराब घोटाला

10 दिनों में करना होगा पूरी राशि का भुगतान

सूत्रों ने कहा कि सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) द्वारा जारी वसूली नोटिस में राशि पर लगा ब्याज भी शामिल है और दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ (AAP) के लिए 10 दिन के अंदर पूरी राशि का भुगतान करना अनिवार्य है. एक सूत्र ने कहा, ‘अगर ‘आप’ संयोजक ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो दिल्ली के उपराज्यपाल के पिछले आदेश के अनुसार समयबद्ध तरीके से सभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें पार्टी की संपत्तियां कुर्क किया जाना भी शामिल है.’

दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया था, जिसके एक महीने बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है. उपराज्यपाल के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार के सूचना और प्रचार निदेशालय ने यह नोटिस जारी किया है.

पढ़ें :- उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर में एक चर्च की इमारत ढही, 3 लोग घायल, बचाव अभियान जारी
Advertisement