Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

हरियाणाः लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

By Rakesh 

Updated Date

नूंह। लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को लघु सचिवालय नूंह में लोकसभा चुनाव से जुड़े एआरओ एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

पढ़ें :- हरियाणाः हिमाचल के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेवार, सुनीता दुग्गल ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

इसको लेकर चुनावी ड्यूटी में लगाए जा रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ – साथ ईवीएम इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मार्च के शुरुआती दिनों में ही आदर्श आचार संहिता लगने की पूरी संभावना है। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नूंह ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है।

भड़काऊ या विवादित भाषण पर खासतौर से रखी जाए नजर 

इस संदर्भ में एमसीएमसी, एमसीसी तथा अन्य लोकसभा चुनाव संबंधी कमेटियों से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में रैलियों पर पूरी नजर रखनी है। कोई भी अगर भड़काऊ भाषण या विवादित भाषण देता है तो ऐसे लोगों पर खासतौर से नजर रखी जाए।

इसके अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान अगर कोई व्यक्ति नकदी  ले जाता हुआ पाया जाता है तो उस पर भी चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी कानूनी कार्रवाई करें। लोकसभा चुनाव 2024 को कैसे बेहतर ढंग से कराया जा सकता है, इसको लेकर अब अधिकारियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- सत्ता के लिए इंडिया का ऐलान : दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा में आप-कांग्रेस मिलकर लड़ेगी चुनाव
Advertisement