अखिलेश यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने मुझे रोकने के लिए गुंडे भेजे थे। मैं धर्म यज्ञ में शामिल होने जा रहा था पर ये बात भाजपा के लोगों को हजम नहीं हुई और उन्होंने मुझे यज्ञ में जाने से रोकने के लिए अपने गुंडे भेज दिए।
Updated Date
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसके बाद अखिलेश भाजपा पर भड़क उठे। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हमे मंदिर जाने से भी रोकती है। कहीं जाओ तो अपने गुंडे भेज देती है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने मुझे रोकने के लिए गुंडे भेजे थे। मैं धर्म यज्ञ में शामिल होने जा रहा था पर ये बात भाजपा के लोगों को हजम नहीं हुई और उन्होंने मुझे यज्ञ में जाने से रोकने के लिए अपने गुंडे भेज दिए। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग हमे शूद्र समझते हैं। आयोजकों ने मुझे आमंत्रित किया था। पर यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। पुलिस अधिकारी भी मौजूद नहीं थे।
इससे पूर्व स्वामी प्रसाद ने ट्वीट कर कहा था कि देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़ों के सम्मान की बात क्या कर दी, मानो भूचाल आ गया। एक-एक करके संतो, महंतों, धर्माचार्यों का असली चेहरा बाहर आने लगा। सिर, नाक, कान काटने पर उतर आये। कहावत सही है कि मुंह में राम बगल में छुरी। धर्म की चादर में छिपे, भेड़ियों से बनाओ दूरी।
इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद ने यह भी कहा कि अभी हाल में दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।