Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक जड़ा, 34 महीने का इंतजार खत्म

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक जड़ा, 34 महीने का इंतजार खत्म

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी2 मैच में शतक जड़ा.टी 20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली फॉम में आए. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक है. वे 53 गेंद में यहां पहुंचे. उन्होंने 1021 दिन और 83 पारी के बाद शतक जड़ा.. यह ओवरऑल उनका इंटरनेशनल क्रिकेट का 71वां शतक लगाया. मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा को इस मैच से आराम दिया गया है. दोनों ही टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में वे इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी. मैच में राहुल और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. भारत ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं. राहुल ने 62 रन बनाए. इसी के साथ कोहली के टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन पूरे हो गए हैं. वे रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. कोहली 61 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे. 12 चौका और 6 छक्का लगाया.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

कोहली ने इससे पहले टी20 में 32 अर्धशतक लगाए थे. इससे पहले उन्होंने 103 टी20 इंटरनेशनल में 50 की औसत से 3462 रन बनाए थे. नाबाद 92 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. लेकिन अब वे शतक तक पहुंच चुके हैं. वहीं यह राहुल का 17वां अर्धशतक है. वे 36 गेंद में यहां पहुंचे. 6 चौका और एक छक्का लगाया

Advertisement