Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अतीक के शूटर्स रुके थे एक होटल में…SIT होटल तक पहुंची….

अतीक के शूटर्स रुके थे एक होटल में…SIT होटल तक पहुंची….

By Rakesh 

Updated Date

SIT ने जांच तेज की

पढ़ें :- ईद से पहले त्योहारों को लेकर जारी एडवाइजरी....यूपी पुलिस ने दी सख्त चेतावनी...

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई..ये खबर जब लोगों ने सुनी तो किसी को एक बार तो विश्वास नहीं हुआ…लेकिन जब लोगों ने टीवी चैनलों की तरफ दौड़े तो पता चला कि इसका ब्रॉडकास्ट लाइव टीवी पर हुआ है…अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में उमेश पाल के हत्याकांड के मामले में कोर्ट में पेश किया गया था…जब दोनों पुलिस की हिरासत में भेजा गया था…लेकिन हिरासत खत्म होने से पहले इनकी तीन शूटर्स ने दोनों भाइयों की जान ले ली….वहीं इस मामले में अब SIT ने जांच तेज कर दी है…. अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले प्रयागराज जंक्शन के पास एक होटल में रूके थे…SIT शूटरों के होटल पहुंची…जहां से SIT ने होटल की DVR और रजिस्टर को कब्जे में लिया….टीम ने यह भी पता लगाया कि पिछले दिनों क्या कोई संदिग्ध इस होटल में रूके थे…..साथ ही आसपास के CCTV फुटेज भी चेक किए गए हैं….

शूटर्स के दो मोबाइल बरामद

मीडिया जानकारी के मुताबिक शूटर्स के दो मोबाइल शुक्रवार को SIT ने इसी होटल से बरामद किए थे…इन मोबाइल को हत्या के लिए जाने से पहले हमलावरों ने होटल में ही छोड़ दिया था…हालांकि इन मोबाइल से सिम गायब मिले हैं…..टीम कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्याकांड के मकसद और इसके पीछे के लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है….शुक्रवार को हमलावर लवलेश तिवारी, अरूण मौर्या और सनी सिंह से दो राउंड में 8 घंटे पूछताछ की गई….पूछताछ में पूछा गया कि मोबाइल होटल में क्यों छोड़ा?….और अतीक-अशरफ के कॉल्विन अस्पताल पहुंचने का कैसे पता चला?….जानकारी के मुताबिक जवाब में शूटर्स ने बताया कि हत्याकांड में समय बैकअप में 2 लोग और मौजूद थे…एक अस्पताल परिसर में और दूसरा बाहर खड़ा था…

CDR निकाली जाएगी

पढ़ें :- खून के आंसू रो रहा अतीक अहमद...बेटे के गम में अधमरा हो गया अतीक

वहीं SIT को शूटर्स के जो दो मोबाइल फोन मिले हैं..उसके आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें से किस नंबर की सिम थी…इसका पता लगाने के बाद कॉल डेटा रिकॉर्ड यानी CDR निकाली जाएगी….पुलिस को फोन से इस हत्याकांड के कई सबूत मिलने की उम्मीद है….

Advertisement