Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajasthan news:भीलवाड़ा जिले में मिले कॉपर के नये भंडार के संकेत, निकल सकता है लाखों टन तांबा

Rajasthan news:भीलवाड़ा जिले में मिले कॉपर के नये भंडार के संकेत, निकल सकता है लाखों टन तांबा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bhilwara news: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के चांदगढ़ इलाके में कॉपर भंडार मिलने से राजस्थान में फिर खुशखबरी आई है,राजस्थान पहले से ही कॉपर खनन के मामले में देश में नंबर वन स्टेट है,राजस्थान का खनिज विभाग भीलवाड़ा में कॉपर भंडार की संभावना को देखते हुए सक्रिय हो गया है, खनिज विभाग के मुताबिक यहां तांबा और आयरन ओर के प्रचुर भंडार की संभावनाएं हैं,22अगस्त को विभाग की ओर से भीलवाड़ा के चांदगढ़ में आयरन के लिए 3500 मीटर ड्रिलिंग का कार्य आरंभ करवाया गया था. उसमें अधिकतम 100 मीटर गहराई के 35 बोर होल्स कार्य प्रगति पर है

पढ़ें :- जेद्दाह से दिल्ली जा रहे Indigo flight की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि भीलवाड़ा के कोटडी तहसील के चांदगढ़ में आयरन और लोह अयस्क के एक्सप्लोरेशन के दौरान तांबा यानी कॉपर के भंडार मिलने के अच्छे संकेत मिले हैं,राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट की ओर से करवाये जा रहे ड्रिलिंग से क्षेत्र में स्टेटेजिक मिनरल मिलना एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. अभी तक की गई कोर ड्रिलिंग के कोर के अध्ययन से क्षेत्र में तांबा और आयरन ओर के प्रचुर भंडार की संभावनाएं हैं. शुरुआती अंवेषण और कोर ड्रिलिंग से मामूली गहराई 5-6 मीटर, 20-25 मीटर और 55-60 मीटर गहराई पर ही आयरन ओर के साथ ही तांबे के भंडार के नमूने मिलना अच्छे संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

इस क्षेत्र में लगभग 1.5 किमी से 2 किमी लंबाई और लगभग 250 मीटर से 300 मीटर की चौड़ाई क्षेत्र में कॉपर खनिज की संभावना है. साथ ही क्षेत्र में 500 मीटर से 700 मीटर की गहराई पर छिद्रण कार्य किए जाने से खनिज कॉपर के वृहद भंडार मिलने की पूर्ण संभावना है.माइंस निदेशक संदेश नायक ने बताया कि देश में सर्वाधिक लगभग 54 प्रतिशत कॉपर के भंडार राजस्थान में हैं. राजस्थान के बाद झारखंड और मध्यप्रदेश स्थान आता है. उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में आयरन ओर के साथ कॉपर के डिपोजिट मिलने की संकेत से आशा का संचार हुआ है. राज्य में कॉपर मुख्यतः झुंझुनू के खेतड़ी में पाया जाता है.

Advertisement