Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राजस्थान में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेर बदल, 46 IAS सहित 37 IPS और 9 IFS का किया गया तबादला

राजस्थान में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेर बदल, 46 IAS सहित 37 IPS और 9 IFS का किया गया तबादला

सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

जयपुर, 01 जनवरी। नए साल के आगाज के साथ ही प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव कर दिया गया है। गहलोत सरकार ने नए साल पर प्रशासनिक अमले में बड़ा बदलाव करते हुए आधी रात को आदेश जारी करते हुए 46 आईएएस , 37 आईपीएस और 9 आईएफएस की तबादला सूची जारी की है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- विधानसभा चुनाव नतीजाः कांग्रेस के हाथ से छत्तीसगढ़ और राजस्थान का साथ छूटा,  मध्य प्रदेश में भाजपा पर बरसे फूल ही फूल

इन IAS अधिकारियों का किया गया तबादला 

तबादला सूची के अनुसार जिन 46 आईएएस का तबादला किया गया है, उनमें अभय कुमार को एसीएस गृह, रक्षा, जेल, परिवहन, वैभव गालरिया को प्रमुख सचिव चिकित्सा विभाग, टी रविकांत को प्रमुख सचिव वित्त राजस्व, सुबीर कुमार को प्रमुख सचिव राज्यपाल, नीरज के पवन को संभागीय आयुक्त बीकानेर एवं आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, डॉ वीना प्रधान को एमडी राजसीको जयपुर,

इसके आलावा भंवर लाल मेहरा को संभागीय आयुक्त अजमेर, आरती डोगरा को सचिव मुख्यमंत्री, वी सरवन कुमार को सचिव गृह विभाग, उर्मिला राजोरिया को आयुक्त आईसीडीएस जयपुर, सुधीर शर्मा को सचिव वित्त बजट विभाग, नरेश कुमार ठकराल को सचिव वित्त व्यय विभाग, घनेन्द्र भान चतुर्वेदी को विशिष्ट सचिव न्याय विभाग, परमेश्वर लाल को विशिष्ट सचिव श्रम विभाग, प्रज्ञा केवलरमानी को अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर,

रामावतार मीणा को एमडी अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड, रामदयाल मीणा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, खजान सिंह को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, एमएल चौहान को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, लक्ष्मीनारायण मंत्री को सदस्य कर बोर्ड अजमेर, इकबाल खान को संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर भेजा गया है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सभी सीटों के रुझानों में भाजपा बहुमत की ओर, सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव पीछे,  भाजपा के पूर्व सीएम रमन सिंह ने बनाई बढ़त

37 IPS में शामिल अधिकारी 

जिन 37 आईपीएस का तबादला किया गया है, उनमें तेजराज सिंह खरोडिया को उप महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था, राजेश सिंह को उप महानिरीक्षक एसओजी जयपुर, जगदीश शर्मा को उप महानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा जयपुर, राजेंद्र प्रसाद गोयल को उप महानिरीक्षक एसीबी उदयपुर को कालूराम रावत- उप महानिरीक्षक एसीबी जयपुर, सुनील विश्नोई को एसपी सवाईमाधोपुर, शिवराज मीणा को एसपी धौलपुर,

भंवर सिंह नाथावत को एसपी सीआईडी सीबी जयपुर, मामन सिंह यादव को पुलिस आयुक्त जयपुर मैट्रो, केसर सिंह शेखावत को एसपी कोटा शहर, पूजा अवाना को एसपी जीआरपी अजमेर, मृदुल कच्छावा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण, शैलेंद्र सिंह इंदोलिया को एसपी करौली, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, विकास सांगवान को एडि. एसपी अजमेर, जयेष्ठा मैत्रयी को एडि. एसपी भीलवाड़ा, अमित कुमार को एडि. एसपी बीकानेर, कुंदन कंवरिया को एडि. एसपी उदयपुर बनाया गया है।

9 IFS का भी हुआ तबादला 

सरकार ने 9 आईएफएस का तबादला भी किया है। इनमें वेंकटेश शर्मा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास, राजेश कुमार गुप्ता को सचिव मुख्यमंत्री, केसीए अरुण प्रसाद को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन जयपुर, कैलाश चंद मीणा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक भू-संरक्षण जयपुर, पी काथिरवेल को मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर, शैलदा देवल को मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण जयपुर, एसआर वेंकटेश्वर मर्थी को मुख्य वन संरक्षक जोधपुर, हनुमान राम को वन संरक्षक वन्य जीव जोधपुर, बेगाराम जाट को वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन जोधपुर के पद पर लगाया गया है।

पढ़ें :- राजस्थानः रुझानों के मुताबिक भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा छूआ, भाजपाइयों ने शुरू की आतिशबाजी, लालसोट में कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा पीछे   

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com