Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस…. ‘नफरत से भरे लोग आज झूठ पर झूठ बोल जा रहे हैं’….’बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि’………

बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस…. ‘नफरत से भरे लोग आज झूठ पर झूठ बोल जा रहे हैं’….’बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि’………

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया....इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है....साथ ही उन्होंने वंशवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा.....

By Shahi 

Updated Date

बीजेपी का हैप्पी बर्थडे

पढ़ें :-  ‘आप’ को झटकाः  नई दिल्ली जिलाध्यक्ष सहित कई बड़े चेहरे भाजपा में शामिल, केजरीवाल के भ्रष्टाचार के चलते कार्यकर्ताओं का मोह भंग

देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है…बीजेपी पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी….स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया…इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया….इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है….साथ ही उन्होंने वंशवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा…..

 

 पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे…इसी तरह से जब भ्रष्टाचार की बात आती है….जब परिवारवाद की बात आती है…कानून व्यवस्था की बात आती है…तो बीजेपी उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है….पीएम मोदी ने कहा कि नफरत से भरे लोग आज झूठ पर झूठ बोल जा रहे हैं….ये लोग हताशा से भर गए हैं…ये लोग इतने निराश हो गए हैं…कि उन्हें एक ही रास्ता दिख रहा है…वे खुलकर कहने लगे हैं…मोदी तेरी कब्र खुदेगी…वो कब्र खोदने लगे हैं…इन लोगों को नहीं पता कि बीजेपी के लिए हर वर्ग के लोग ढाल बनकर खड़े हैं…..

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर सियासत जारी, JMM ने बीजेपी पर साधा निशाना

 

कार्यकर्ताओं का जताया आभार

पीएम मोदी ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर विपक्ष पर जमकर हमला  बोला….उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियों का कल्चर,छोटे-छोटे सपने देखना है….वहीं बीजेपी का उद्देश्य बड़े सपने देखना और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से लग जाना…अपना सब कुछ इसके लिए लगा देना है….कांग्रेस और उसके जैसी पार्टियों का कल्चर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को ध्यान से रखना नहीं है….इसके साथ ही पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया….उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया…..

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com