1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली में एक लड़की पर तेजाब फेंकने का मामला आया सामने, अस्पताल में कराया गया भर्ती

दिल्ली में एक लड़की पर तेजाब फेंकने का मामला आया सामने, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Crime News In Delhi:राजधानी दिल्ली से Acid Attack(एसिड अटैक) का मामला सामने आया है,यह घटना बुधवार सुबह की है,दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में 12वीं की छात्रा पर तेजाब फेका गया जिससे लड़की बुरी तरह से झुलस गई है,लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है,दिल्ली पुलिस का कहना है कि अस्पताल में पीड़िता को बेहतर मेडिकल सुविधा दी जा रही है. हालांकि, लड़की पर तेजाब फेंकने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi News: राजधानी दिल्ली से Acid Attack(एसिड अटैक) का मामला सामने आया है,यह घटना बुधवार सुबह की है,दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में 12वीं की छात्रा पर तेजाब फेका गया जिससे लड़की बुरी तरह से झुलस गई है,लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है,दिल्ली पुलिस का कहना है कि अस्पताल में पीड़िता को बेहतर मेडिकल सुविधा दी जा रही है. हालांकि, लड़की पर तेजाब फेंकने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

 
पीड़िता के हालत को देखते हुए सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की की आपस में पहचान थी. लड़की बारहवीं की छात्रा है. घटना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और लड़की को लेकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया.दिल्ली पुलिस के अनुसार, सुबह नौ बजे करी पीसीआर पर सूचना मिली थी. मोहन गार्डन पुलिस थाने को जानकारी मिली थी कि 17 साल की किशोरी पर एसिड जैसा पदार्थ फेंका गया है. दो युवकों ने सुबह साढ़े सात बजे घटना को अंजाम दिया है. घटना के दौरान किशोरी की छोटी बहन भी उसके साथ थी. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को डिटेन किया है.

 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है. बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे. दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com