Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बैतूल में बोरवेल में गिरा बच्‍चा, 12 फीट ऊपर खींचने के बाद खुल गई रस्‍सी, पढ़ें

बैतूल में बोरवेल में गिरा बच्‍चा, 12 फीट ऊपर खींचने के बाद खुल गई रस्‍सी, पढ़ें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

खेल में खुले पड़े पुराने 400 फीट गहरे बोरवेल में आठ साल का बच्चा गिर गया। उस बच्चे का नाम तन्मय साहू है बच्चा बोरवेल में करीब 50 फीट की गहराई पर अटका हुआ है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव का कार्य प्रारंभ किया। बुलडोजर की मदद से बोरवेल के करीब 30 फीट दूर से खुदाई प्रारंभ की गई है। रात 11 बजे तक करीब 20 फीट गहराई तक खुदाई की जा चुकी है।

पढ़ें :- राजस्थानः भरतपुर में सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 11 की मौत, 12 से ज्यादा घायल  

एडीएम ने कहा कि एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस की टीमें मौके पर हैं। इसमें और 2-3 घंटे लग सकते हैं। बच्चा जवाब नहीं दे रहा है, शायद बेहोश हो गया हो। हमारी टीमें काम कर रही हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया है। शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा,  ‘बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है।मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।’

बोरवेल से करीब 30 फीट की दूरी पर बुलडोजर और पोकलेन मशीन की सहायता से सुरंग बनाने के लिए खोदाई प्रारंभ की गई है

पढ़ें :- J&K में लश्कर के आतंकवादियों को हथियारों की सप्लाई करने वाले 6 गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद
Advertisement