1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अच्छी पहलः दिल्ली में 365 दिन जारी रहेगा सफाई अभियानः दुर्गेश पाठक

अच्छी पहलः दिल्ली में 365 दिन जारी रहेगा सफाई अभियानः दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में चल रहा सफाई अभियान सिर्फ जी-20 तक के लिए नहीं था। बल्कि यह अभियान साल के 365 दिन जारी रहेगा। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में व्यवस्थित तरीके से 365 दिन सफाई अभियान चलता रहे, इसके लिए हमने 9 बिंदुओं का एक एजेंडा तैयार किया है।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में चल रहा सफाई अभियान सिर्फ जी-20 तक के लिए नहीं था। बल्कि यह अभियान साल के 365 दिन जारी रहेगा। एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में व्यवस्थित तरीके से 365 दिन सफाई अभियान चलता रहे, इसके लिए हमने 9 बिंदुओं का एक एजेंडा तैयार किया है।

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

दिल्ली के सभी खाली प्लॉट्स और नालों में पड़े कूड़े के ढेर साफ करना, पार्कों की सफाई, सभी मार्केट एरिया में प्रतिदिन दो बार सफाई आदि काम इस एजेंडा में शामिल हैं। कुछ ही समय में दिल्ली में कहीं भी कूड़े का ढेर देखने को नहीं मिलेगा। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेंद्र नगर के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दिल्ली के सभी पार्षदों, एमसीडी के सभी कर्मचारियों और दिल्ली सरकार के सभी नुमाइंदों को बधाई दी। जिन्होंने दिन-रात काम करके जी-20 के कार्यक्रम को सफल बनाया।

हम पूरी दिल्ली को सीएम अरविंद केजरीवाल के संदेश से रूबरू कराना चाहते हैं कि अबतक आपने दिल्ली में जो सफाई अभियान देखा है, वह सिर्फ जी-20 के लिए नहीं था बल्कि इसको 365 दिन जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सफाई बहुत बड़ी चुनौती है। पूरे देश में 48 मेट्रो सिटीज़ हैं, जहां स्वच्छता सर्वेक्षण होता है। पिछले साल तक दिल्ली इस सर्वेक्षण में 47वें स्थान पर था। भाजपा 15 सालों तक एमसीडी में रही, लेकिन उसकी सत्ता के दौरान दिल्ली हमेशा नीचे से टॉप 10 शहरों में आती रही।

दिल्ली में साफ-सफाई को आम आदमी पार्टी ने चुनौती के रूप में स्वीकारा 

ऐसे में दिल्ली को साफ करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस चुनौती को स्वीकारा है। बहुत ही व्यवस्थित तरीके से दिल्ली में 365 दिन सफाई अभियान चलता रहेगा। इसके लिए हमने 9 बिंदू तैयार किए हैं जिसकी हर वक्त मॉनिटरिंग की जाएगी। सफाई अभियान के 9 बिंदुओं की जानकारी देते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि पहला, दिल्ली में जितनी भी अनधिकृत कॉलोनियां हैं, अगर वहां कोई प्लॉट खाली पड़ा है तो लोग वहां कूड़े के ढेर लगा देते हैं।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बड़े दांव और दिलचस्प मुकाबले

हमने ऐसे कई प्लॉट्स की पहचान करके वहां से कूड़े के ढेर हटवाए। कुछ ही समय में दिल्ली में कहीं भी कूड़े का ढेर देखने को नहीं मिलेगा। दूसरा, लोगों के मन में यह सवाल उठेगा कि फिर वह कूड़ा कहां फेंके। हम इसकी भी व्यवस्था कर रहे हैं। तीसरा, अगर लोग सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो एमसीडी उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी। चौथा, दिल्ली में जितने भी नाले हैं, वहां भी लोग कूड़ा फेंकने का काम करते हैं।

पूरी दिल्ली में इस तरह के सभी नालों को हम मिशन मोड में साफ करेंगे। पांचवां, दिल्ली के पार्कों की प्रतिदिन सफाई की जाएगी। छठा, एमसीडी के 311 ऐप का शानदार फीडबैक आ रहा है। पिछले 25 दिनों के अंदर हमने लगभग 13 हज़ार कूड़े की जगहों की पहचान की। इस ऐप को और बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है।

दिल्ली के सभी मार्केट में अब दिन में दो बार होगी सफाई

सातवां, दिल्ली की मेयर और एमसीडी के अधिकारी नियमित रूप से सभी कर्मचारियों से फीडबैक लेंगे। आठवां, दिल्ली के सभी मार्केट क्षेत्रों को ज्यादा से ज्यादा साफ रखने के लिए प्रतिदिन दो बार सफाई के निर्देश दिए गए हैं। नौवां, इस सबके दौरान जरूरी रिरोर्सेस को उपलब्ध कराना और सफाई कर्मचारियों का हर तरह से सहयोग करना एमसीडी की ज़िम्मेदारी होगी।

पढ़ें :- हरियाणाः केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com