किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं किसान संगठनों से अपील करूंगा कि इसे हमें संवाद से समाधान की तरफ ले जाना है। हमें शांति और वार्ता लगातार जारी रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। देश के लोग और हम सभी शांति चाहते हैं। हम सब मिलकर समाधान निकालें और ऐसे विषयों पर हम गंभीरता से विचार करें।
Updated Date
दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मैं किसान संगठनों से अपील करूंगा कि इसे हमें संवाद से समाधान की तरफ ले जाना है। हमें शांति और वार्ता लगातार जारी रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। देश के लोग और हम सभी शांति चाहते हैं। हम सब मिलकर समाधान निकालें और ऐसे विषयों पर हम गंभीरता से विचार करें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी कुछ प्रस्ताव पर बातचीत हुई लेकिन उस प्रस्ताव से वे लोग सहमत नहीं हुए। हमारी ये बातचीत और वार्ता जारी रहनी चाहिए। हम अच्छा करना चाहते हैं इसलिए इसका एकमात्र सुझाव संवाद का है। मैं सभी से अपील करूंगा कि वो संयम बनाए रखें, वार्ता जारी रखें और समाधान निकालें।