1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, फेफड़े में संक्रमण

UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, फेफड़े में संक्रमण

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत फिर बिगड़ गई है. उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत फिर बिगड़ गई है. उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद नई दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें :- Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ से लेकर देश तक गूंजा ‘वंदे मातरम्’

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को नियमित चिकित्सा जांच के लिए बुधवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती कराने के समय सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थीं.

सूत्रों ने यह भी बताया कि सोनिया गांधी श्वास संबंधी संक्रमण से पीड़ित रही हैं. उनकी तबियत मंगलवार से खराब थी जिस कारण राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने पर सात किलोमीटर चलने के बाद मंगलवार शाम दिल्ली लौट आए थे.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com