Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Update : कोरोना संक्रमितों की दर में इजाफा, 24 घंटों में सामने आए 58 हजार केस

Corona Update : कोरोना संक्रमितों की दर में इजाफा, 24 घंटों में सामने आए 58 हजार केस

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Omicron Coronavirus: Center gave instructions to the states, said - keep an eye on 'hot spots'

नई दिल्ली, 5 जनवरी। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 58 हजार 097 से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 389 है। जबकि इससे 534 लोगों की मौत हो गई है।

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या कुल तीन करोड़ 43 लाख, 21 हजार, 803 है। देश का रिकवरी रेट लगातार घटकर 98.01 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख 14, हजार 4 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 4.18 प्रतिशत हो गया है। देश में अब तक कुल 68.38 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 लाख 88 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओमिक्रोन ने पकड़ी रफ्तार, अबतक 2135 संक्रमित

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो चली है। देश में ओमिक्रोन के अबतक 2135 मामले की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 828 मरीज ठीक हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 24 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 653 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां अबतक 464 मामले आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर केरल है जहां अबतक 185 मामले सामने आ चुके हैं।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
Advertisement