ग्राम प्रधान के प्लॉट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कस्बा इगलास के युवक का शव लोधा क्षेत्र में मिला। मृतक युवक के मुंह से खून निकला हुआ था। गले पर निशान भी था।
Updated Date
अलीगढ़। ग्राम प्रधान के प्लॉट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कस्बा इगलास के युवक का शव लोधा क्षेत्र में मिला। मृतक युवक के मुंह से खून निकला हुआ था। गले पर निशान भी था।
परिजनों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। मृतक युवक पंकज कौशिक नैरोलैक कंपनी में एरिया मैनेजर था।लोधा थाना इलाके के मूसेपुर रोड स्थित शीलू प्रधान के प्लाट में शव मिला।