Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Commission for Women: प्लेन में लगाएं  कैमरे…नशा करने वालों को प्लेन में एर्टी न दे..DCW की सलाह

Delhi Commission for Women: प्लेन में लगाएं  कैमरे…नशा करने वालों को प्लेन में एर्टी न दे..DCW की सलाह

By Shahi 

Updated Date

एयरपोर्ट पर बदसूलकी मामलों में DCW सख्त

पिछले कई दिनों में प्लाइट्स और एयरपोर्ट पर यौन उत्पीड़न और गलत व्यवहार के कई मामले सामने आए…जिसको लेकर कुछ आरोपियों को जेल के चक्कर भी लगाने पड़े और कुछ लोगों ने अपनी नौकरी से हाथ धो लिया….वहीं अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने डीजीसीए को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सिपारिशें दी है…DCW ने कहा कि हाल ही दिनों में फ्लाइट्स के अंदर ऐसी घटनाएं देखी गई…जो बेहद घटिया और दर्दनाक थी…DCW ने पत्र में यात्री पर पेशाब करने वाली घटनाओं का भी जिक्र किया…आयोग ने इन घटनाओं का स्वत: संज्ञान लिया और डीजीसीए को नोटिस जारी कर ब्योरा भी मांगा….

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

प्लेन में CCTV कैमरे लगाएं

दिल्ली महिला आयोग ने सलाह दी है.. कि प्लाइट में शराब की लिमिट तय की जाए…ज्यादा नशा करने वालों को प्लाइट में प्रवेश न दें….और विमान में CCTV लगाए जाएं…साथ ही यौन शोषण मामलों में स्टाफ संवेदनशील रहे…DGCA को लिखे खत में DCW ने कहा कि हाल में मीडिया में यात्रियों की बदसलूकी की 2 खबरें आई हैं..जिसमें 26 नवंबर 2022 को एक पुरुष यात्री ने 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया…घटना न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयरइंडिया की प्लाइट में हुई थी…दूसरी घटना 6 दिसंबर 2022 को हुई…जिसमें एक यात्री ने साथी महिला पैसेंजर की सीट पर पेशाब कर दिया…एयर इंडिया की ये प्लाइट पेरिस से दिल्ली आ रही थी..दोनों ही घटनाओं में यह सामने आया है कि पुरुष यात्री बहुत ज्यादा नशे में थे…

DCW ने DGCA के जबाव पर जताया ऐतराज

DCW  ने इन दोनों मामलों में DGCA को नोटिस भेजा था… और पूछा था कि क्या एक्शन लिया गया है…इन घटनाओं के बाद DGCA ने क्या गाइडलाइंस जारी की इस बारे में जानकारी मांगी थी…जिसके बाद DGCA ने गाइडलाइन और एडवाइजरी की  कॉपी DCW को भेजी…जिस पर DCW  का कहना है कि इसमें विशेष तौर पर कोई गाइडलाइन एयरलाइंस को जारी नहीं की गई थी….साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को कैसे हैंडल करना है…इनकी रिपोर्ट कैसे करनी है…इसका भी जिक्र नहीं था…जिसको लेकर अब DCW ने कई रिकमंडेशन DGCA को भेजी हैं…ताकि बदसलूकी की घटनाओं पर सख्त कदम उठाए जा सकें….

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः EVM से ही होंगे चुनाव, बैलेट से चुनाव कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज
Advertisement