1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली: टीचर ने 5वीं की छात्रा को पहले पीटा, फिर पहली मंजिल से उठाकर नीचे फेंक दिया

दिल्ली: टीचर ने 5वीं की छात्रा को पहले पीटा, फिर पहली मंजिल से उठाकर नीचे फेंक दिया

एक और दिल देहला देने वाली खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां एक प्राइमरी स्कूल की टीचर ने पहले 5वीं कक्षा में पढ़ रही बच्ची को जमकर पीटा फिर उसे पहली मंजिल से उठाकर नीचे फेंक दिया। यह मामला सदर बाजार के मॉडल बस्ती स्थित दिल्ली नगर निगम के बालिका विद्यालय का है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi crime news: एक और दिल देहला देने वाली खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां एक प्राइमरी स्कूल की टीचर ने पहले 5वीं कक्षा में पढ़ रही बच्ची को जमकर पीटा फिर उसे पहली मंजिल से उठाकर नीचे फेंक दिया। यह मामला सदर बाजार के मॉडल बस्ती स्थित दिल्ली नगर निगम के बालिका विद्यालय का है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया है. वहीं छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने अन्य बच्चों और स्कूल स्टॉफ के साथ पूछताछ के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला सदर बाजार के मॉडल बस्ती स्थित दिल्ली नगर निगम के बालिका विद्यालय का है. यहां टीचर गीता ने एक दस साल की छात्रा को छत से नीचे फेंक दिया गया. आरोपी टीचर ने इससे पहले छात्रा की पिटाई की और कैंची से उसके ऊपर हमला किया. स्कूल के अन्य छात्रों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी टीचर की यह हरकत पहली बार नहीं है, बल्कि वह आए दिन इसी प्रकार बच्चों के साथ बेरहमी से पेश आती है. टीचर अक्सर बच्चों को डंडे से बुरी तरह पिटाई करती है, साथ ही बच्चों को धमकी देती है कि वह किसी को कहेंगे तो वह उनकी हत्या भी कर सकती है.

पहले भी कई बार हो चुकी है शिकायत
पुलिस के मुताबिक आरोपी टीचर की शिकायतें कई बार पहले भी आ चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस संबंध में स्कूल की हेड टीचर के साथ एमसीडी के अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक उस टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते आरोपी टीचर की बर्बरता लगातार बढ़ती चली गई. इससे परेशान होकर कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया है.

आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस
आपको बता दें कि, आरोपी टीचर गीता से फिलहाल पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. इस संबंध में बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ पूरी होने पर आरोपी टीचर को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा. उधर, घायल बच्ची के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com