Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jharkhand News: DSP सुमन आनन की शिकायत पर BJP सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज , देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक का मामला आया सामने     

Jharkhand News: DSP सुमन आनन की शिकायत पर BJP सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज , देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक का मामला आया सामने     

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Jharkhand: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पे गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटे कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी इन लोगो पे एयरपोर्ट के डीएसपी सुमन आनन ने आरोप लगाया है की ,इन्होने अपनी पावर का गलत प्रयोग करते हुये एयरपोर्ट पे अपनी मनमानी की है

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

31 अगस्त को गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे समेत इन लोगो ने एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश किया और अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर जबरन एटीसी क्लीयरेंस लेने की कोशिश की , इस मामले को हल्के में न लेते हुये एयरपोर्ट के डीएसपी सुमन आनन ने इनके खिलाफ कुंडा पुलिस थाने में FIR दर्ज करा दी है

इसके अलावा एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा के खिलाफ भी FIR दर्ज किया गया है. डीएसपी सुमन आनन के मुताबिक, 31 अगस्त की दोपहर एक बजे निशिकांत दुबे समेत 9 लोग चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे.और शाम को वापसी के दौरान इन लोगो ने जबरन एटीसी रूप में प्रवेश किया ,जबकि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की कोई सुविधा नहीं है.

वहीं इस मामले में निशिकांत दुबे ने सफाई देते हुये कहा है की झारखंड सरकार नहीं चाहती है कि देवघर एयरपोर्ट सुचारू रूप से चले. BJP सांसद निशिकांत दुबे ने खुद को एडवाइजरी कमेटी का चेयरमैन बताये है और इसलिए वो एटीसी रूम में जा सकते हैं क्योंकि वो एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन हैं.

निशिकांत दुबे ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर एटीसी क्लीयर नहीं होती तो पायलट का लाइसेंस कैंसिल हो जाता. उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के लिए केवल एक एटीसी नहीं लेनी होती है. दिल्ली तक जाने के लिए चार एटीसी क्लीयर होती हैं तो क्या सभी एटीसी झूठ बोल रही हैं. वहीं नाइट लैंडिंग के सवाल पर कहा कि देवघर में शाम 6.06 बजे सनसेट हुआ था और हमारा प्लेन 6.17 बजे उड़ा था.  

पढ़ें :- पायलट के गढ़ में आज पीएम की सभा,राजस्थान के रण में आज उतरेंगे पीएम मोदी
Advertisement