छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नशे में धुत पिता ने अपने ही पांच साल के बेटे की दोनों आंखें फोड़ कर पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित कर दिया। घायल मासूम का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया की है।
Updated Date
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नशे में धुत पिता ने अपने ही पांच साल के बेटे की दोनों आंखें फोड़ कर पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित कर दिया। घायल मासूम का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया की है, जहां मंगलवार रात एक दिल दहला देने और पिता-पुत्र के बीच के रिश्ते को शर्मसार होते देखा गया। गजानंद सिन्हा नशे का आदि है। उसने अपनी मां रूखमणी सिन्हा से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की।
मां ने पैसा नहीं दिया तो आरोपी अपनी मां को जान से मार दूंगा, कह कर उसे दौड़ाने लगा। इसकी बीच नशे में धुत गजानंद सिन्हा की नजर घर के आंगन में बैठे अपने पांच साल के बेटे जयकुमार पर पड़ी। गुस्से में तमतमाए गजानंद सिन्हा ने अपने बेटे को पकड़ कर पास में ही रखे धारदार हथियार परसुल से बेटे की दोनों आंखें फोड़ दी।
बच्चे को आरोपी पिता के कब्जे से छुड़ा कर पिथौरा हॉस्पिटल भेजा गया, जहां से बच्चे को डॉक्टरों ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां बच्चे का इलाज चल रहा है।