Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देव आनंद के जन्मदिन पर होगा फिल्म फेस्टीवल  

देव आनंद के जन्मदिन पर होगा फिल्म फेस्टीवल  

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। देव आनंद की 100वी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी याद में एक फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया जाएगा।जिसे फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ऑर्गेनाइज करने जा रहा है।

पढ़ें :- हरियाणाः चण्डीगढ़ में जल्द खुलेगा सेंसर बोर्ड का क्षेत्रीय सुविधा कार्यालयः अनुराग ठाकुर

इस दौरान मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, गुहावटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर, दिल्ली जैसे 30 शहरों के 55 सिनेमा हॉल्स में उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग दो दिनों तक की जाएगी।ये फेस्टिवल 23 और 24 सितंबर को उनके जनेमदिन से दो दिन पहले मनाया जाएगा।

सुपरस्टार देवानंद का जन्म 26 सितंबर को हुआ था। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ये फेस्टिवल नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFDC-NFAI) और PVR INOX के एसोसिएशन में सेलिब्रेट किया जाएगा।फेस्टिवल का थीम होगा- आनंद@100 – फॉरेवर यंग! इस दौरान उनकी फिल्में- हम दोनों, तेरे घर के सामने, CID, गाइड, ज्वेल थीफ और जॉनी मेरा नाम जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

Advertisement