Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Flying Bike:मोटरसाइकिल को चलाने के साथ-साथ अब उड़ाया भी जा सकता है, जाने कीमत और स्पीड

Flying Bike:मोटरसाइकिल को चलाने के साथ-साथ अब उड़ाया भी जा सकता है, जाने कीमत और स्पीड

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Flying Bike:उड़ने वाली कार के बारे मे हम अक्सर खबरें सुनते आए हैं,इसी के साथ अब मार्केट में उड़ने वाली बाइक भी आ गयी है,जो लोग हमेशा ये सोचते होंगे की काश बाइक को चलाने के साथ-साथ उड़ाया भी जा सकता तो उनका ये सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है क्योकि जापान की एक कंपनी ने यह कर दिखाया है

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक (XTurismo)100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में उड़ सकती है,अब अगर ट्रैफिक जाम से परेशान हैं तो एक जगह से दूसरी जगह उड़ कर जा सकते है,इस बाइक का वजन करिब 300 KG है और यह बाइक उड़ते समय 100 KG वजन ले जा सकती है

इस उड़ने वाली बाइक को जापानी स्टार्टअप कंपनी AERWINS ने बनाया है, इस बाइक का नाम XTurismo है,जापान ने इस बाइक को अमेरिका के ड्रेट्रायट मे चल रहे आटो शो में पेश किया है,इस बाइक की कीमत 7 लाख 77 हजार डॉलर है. यानी इस रकम को अगर भारतीय रुपये में बदलें तो आपको 6 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे

अभी यह बाइक पेट्रोल से चलती है और अभी अक बार में 30-40 मिंनट उड़ सकती है,पहले से ही जापान में यह बाइक ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके निर्माताओं ने इसे 2023 में अमेरिका में बेचना शुरू करने की योजना बनाई है.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल
Advertisement