Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, 2 कोच में लगी खिड़कियों के कांच टूटे,केस दर्ज कर छानबीन शुरू

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, 2 कोच में लगी खिड़कियों के कांच टूटे,केस दर्ज कर छानबीन शुरू

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

kolkata: एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में वंदे भारत सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है,इस बार पथराव ट्रेन के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जाते वक्त दार्जीलिंग जिले में किया गया,इस घटना में वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन के 2 कोच में लगी खिड़कियों के कांच टूट गए.लगातार यह दूसरे दिन पत्‍थर फेंकने की घटना सामने आने के बाद रेलवे ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

यह घटना मंगलवार की है जब वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्‍यू जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी तो दार्जीलिंग जिले में फांसीदेवा के पास ट्रेन पर पत्‍थर फेंके गए. इससे पहले सोमवार को भी ट्रेन पर पत्‍थर फेंके गए थे. बता दें कि भारतीय रेल ने पश्चिम बंगाल को हाल में वंदे भारत सेमी हाई-स्‍पीड एक्‍सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. हावड़ा-न्‍यू जलपाईगुड़ी रेल रूट पर वंदे भारत का परिचालन शुरू होने के बाद ट्रेन पर दूसरी बार पत्‍थरबाजी करने की घटना सामने आई है.

इस घटना में ट्रेन के C3 और C6 कोच के शीशे क्षतिग्रस्‍त हो गए. नॉर्थइस्‍ट फ्रंटियर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी सब्‍यसाची डे ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे एक्‍ट की धारा 154 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है. उन्‍होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन न्‍यू जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी, जब दोपहर बाद तकरीबन 1:30 बजे ट्रेन पर पत्‍थर फेंके गए. इसमें दो कोच के कांच टूटे हुए पाए गए हैं. उन्‍होंने आगे बताया कि आरपीएफ और जीआरपी एक साथ मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा आरपीएफ कुछ इलाकों में जागरुकता अभियान भी चला रहा है, ताकि लोगों को समझाया जा सके कि वे ट्रेन पर पथराव न करें.

Advertisement