रक्षाबंधन आने वाला है ऐसे में आपको नहीं पता की अपनी बहन को क्या दे हम आपको बताएंगे
Updated Date
नई दिल्ली । कुछ ही दिनों में भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन आने वाला है यह दिन भाई और बहन दोनों के लिए काफी खास होता है और हो भी क्यों ना दुनिया का सबसे प्यारा और अनोखा बंधन जो इसको कहा जाता है इस दिन भाई की कलाई पर बहनें रक्षा बांधकर दोनों के रिश्तों को और भी गहरा कर देती है साथ में यह भी कहती है कि आज से हम दोनों का रिश्ता और भी ज्यादा गहरा हो गया तो वहीं भाई भी वादा करता है कि आज से तुम्हारी सारी सुरक्षा मेरी है मैं तुमको आंच भी नहीं आने दुंगा। अब देखिए आता है फिर इस बंधन में आखिरी पड़ाव मतलब की गिफ्ट जी हां इसी के लिए राखी और भी ज्यादा प्यारी हो जाती है और बंधन अहम पर आपको नहीं पता है कि क्या देना है तो चलिए हम आपको बताते है।
1. घड़ी- अगर आपकी बहन को कलाई खाली रखना पसंद नहीं है तो गिफ्ट देने के लिए इससे अच्छा आइडिया और कुछ नहीं हो सकता।
2. ब्रेसलेट- आप अपनी बहन को ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं क्योंकि अधिकतर लड़कियों को ब्रेसलेट पहनने का काफी शौक होता है ।
3. कपड़े- आप अपनी बहन को उनकी कोई मनपसंद ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं, जैसे- सूट, साड़ी, वन पीस, गाउन, कुर्ता आदि।
4. गहनें- जूलरी पहनना लड़कियों को काफी पसंद होता है। आप अपनी बहन को गोल्ड या डायमंड का नेकलेस, रिंग, इयररिंग आदि गिफ्ट कर सकते हैं।
5. मेकअप किट- यह तो सभी जानते हैं कि महिलाओं को मेकअप करने का बड़ा शौक होता है। वह कपड़े के बाद सबसे ज्यादा खर्चा इन्हीं चीजों पर करती हैं।