VL-SRSAM मिसाइल को डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर निर्मित किया है। इसका नाम वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) रखा गया है।
Updated Date
भारतीय नौसेना के युद्धपोत से DRDO ने एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जो पलक झपकते ही दुश्मन के हवाई हमले को ध्वस्त कर सकती है। इसकी मारक क्षमता, गति व सटिकता इतनी घातक है कि ये अपने रडार में दुश्मन के हवाई हमलों को पकड़ लेती है। इस मिसाइल का नाम है वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM). इसने कम ऊंचाई पर उड़ रहे टारगेट को मारकर गिरा दिया।
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने कम ऊंचाई पर उड़ रहे टारगेट को अपनी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से मार गिराया। भारतीय नौसेना ने अपनी ताकतवर गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। कम ऊंचाई पर उड़ने वाले टारगेट का मतलब होता है कि राडार को चकमा देकर आ रहा विमान, ड्रोन, मिसाइल या हेलिकॉप्टर। यानी भारत को अब दुश्मन इस तरीके से भी चकमा नहीं दे सकता। भारतीय मिसाइल दुश्मन की धज्जियां उड़ा देंगी।
VL-SRSAM मिसाइल प्रणाली
आपको बता दें कि VL-SRSAM मिसाइल को DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाया है। इस मिसाइल का वजन 154 किलोग्राम है और ये करीब 12.6 फीट लंबी है। ये 12 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है। VL-SRSAM मिसाइल की मारक क्षमता 25 से 30 किलोमीटर है। ये मिसाइल कम ऊंचाई पर उड़ने वाले दुश्मन के जहाज और मिसाल को निशाना बनाकर उसे मार गिराने में सक्षम है। ये मिसाइल इतनी तेज है कि ये रडार में पकड़ आने से पहले ही अपने टारगेट को मार गिराती है। इसके अलावा यह मिसाइल समुद्र की सतह के बेहद नजदीक से उड़ान भरने में सक्षम है।