1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. U-TUBER ने बताई सच्चाईः बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ है आसान, न कोई वीजा-पासपोर्ट और न ही जांच, जवान भी नहीं रहते LOCATION पर

U-TUBER ने बताई सच्चाईः बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ है आसान, न कोई वीजा-पासपोर्ट और न ही जांच, जवान भी नहीं रहते LOCATION पर

भारत में घुसपैठ बड़ी समस्या बनती जा रही है। घुसपैठ का ही नतीजा है कि भारत में करीब 30 करोड़ मुस्लिम आबादी हो गई है। सबसे ज्यादा घुसपैठ दो पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान से होती है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री द्वारा घुसपैठियों को अपने प्रदेश में शरण देने की बात कहने पर काफी हो-हल्ला मचा था।

By HO BUREAU 

Updated Date

नई दिल्ली। भारत में घुसपैठ बड़ी समस्या बनती जा रही है। घुसपैठ का ही नतीजा है कि भारत में करीब 30 करोड़ मुस्लिम आबादी हो गई है। सबसे ज्यादा घुसपैठ दो पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान से होती है। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री द्वारा घुसपैठियों को अपने प्रदेश में शरण देने की बात कहने पर काफी हो-हल्ला मचा था।

पढ़ें :- HMPV: कर्नाटक में दो मामले आए, भारत में कोई असामान्य वृद्धि नहीं

घुसपैठ से देश की सुरक्षा को खतरा तो पैदा होता ही है साथ ही यहां के संसाधनों पर भी अपना हक जताने लगते हैं। हाल ही में बांग्लादेश के एक U-TUBER ने अपने VIDEO के जरिए यह बताया है कि कैसे बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की जाती है।

उसने हर उस जगह की जानकारी दी है कि जहां से बड़ी आसानी से बे-रोक-टोक भारत में घुसा जा सकता है। यहां पर न तो वीजा, पासपोर्ट की जांच की जाती है और न ही अन्य कोई जांच। इसमें वह जगह भी बताई गई है, जहां एक तरफ भारत तो दूसरी तरफ बांग्लादेश का मार्क लगा हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कहीं भी सुरक्षा बल के जवान नजर नहीं आते हैं।

मेघालय सीमा से होती है घुसपैठ, बांग्लादेश का बार्डर भी है आसान

बांग्लादेशी यू-ट्यूबर मेघालय सीमा से भारत में घुसपैठ की लोकेशन बताता है। यू-ट्यूबर बांग्लादेश से भी घुसपैठ वाली जगहों की जानकारी देता है। यू-ट्यूबर का साथी उस पुलिया में घुसकर दिखाता भी है कि जहां से अक्सर बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में एंट्री करते हैं।

पढ़ें :- नेपाली सेनाध्यक्ष के दौरे से दोनों देशों के संबंध हुए और मजबूत

यह इतना आसान है कि कोई भी बहुत आराम से एक-दूसरे देश की सीमा में आ-जा सकता है। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में करोड़ों बांग्लादेशी भारत में आ चुके हैं, जो भारत सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com