Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar: महिला सिपाहियों की दिलेरी, बैंक लूटने आए लुटेरों की कोशिश को किया नाकाम, भागने पर हुए मजबूर – देखें

Bihar: महिला सिपाहियों की दिलेरी, बैंक लूटने आए लुटेरों की कोशिश को किया नाकाम, भागने पर हुए मजबूर – देखें

बिहार के हाजीपुर में बैंक लूटने के लिए आए थे लुटेरे पर दो जाँबाज महिला सिपाहियों ने उनको खदेड़ डाला। उनकी बैंक लूटने की कोशिश को किया नाकाम। दोनों महिला सिपाहियों के नाम जूही कुमारी और शांति कुमारी हैं. घटना के बाद भारी संख्या में लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bihar crime news: बिहार के हाजीपुर में बैंक लूटने के लिए आए थे लुटेरे पर दो जाँबाज महिला सिपाहियों ने उनको खदेड़ डाला। उनकी बैंक लूटने की कोशिश को किया नाकाम। भ्हगने पर हुए मजबूर। महिला सिपाही पर पिस्टल तान दी और लूटने की कोशिश करने लगे, इसके बाद महिला सिपाही ने भी अपनी रायफ़ल लुटेरों पर तान दी. लुटेरों ने महिला सिपाही की रायफ़ल लूटने की कोशिश की, झड़प में महिला सिपाही को चोट भी आई है. आरोपी फरार हैं.

पढ़ें :- भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को क्यों कहा जाता है जननायक, सभी लोगों के बीच थे लोकप्रिय, जानें उनके जीवन से जुड़ी बातें

15 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बैंक के गेट पर कांस्टेबल जूही और शांति बैठी हुई हैं. तभी बुधवर दोपहर 12.14 मिनट पर तीन से चार बदमाश बैंक में घुसते हैं. वे थोड़ी देर इधर-उधर देखते हैं और पुलिसकर्मियों को गोली मारने का प्रयास करते हैं. इस पर दोनों अपराधियों से भिड़ गईं. इनके साहस की वजह से बैंक के लाखों रुपये लूटने से बच गए.

पढ़ें :- दिल्ली में उमड़ा आस्था का सैलाबः सूर्यदेव व छठी मइया की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मना छठ पर्व, व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

चाहे जो हो जाए बैंक नहीं लूटने दूंगी : शांति कुमारी
महिला सिपाही शांति कुमारी ने इस पूरी घटना पर कहा कि हमने उनसे खूब लड़ने प्रयास किया कि चाहे जो हो जाए हम तुमको बैंक लूटने नहीं देंगे और ना ही अपने हथियार छीनने देंगे. हमारी साथी पर भी राइफल तानी थी, वो डरकर भाग गए. वो तीन लोग थे.

जानें क्या था पूरा मामला
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी चौक स्थित ग्रामीण बैंक की घटना है. बैंक में तैनात दो महिला सिपाही जूही कुमारी और शांति कुमारी ने ये दिलेरी दिखाई है. अपराधी चेहरे पर मास्क लगाकर अंदर दाखिल होना चाह रहे थे. उस समय वहां तैनात महिला सिपाही ने उन्हें रोका और पूछताछ करने की कोशिश की. इसी क्रम में अपराधियों ने महिला सिपाही पर पिस्टल तान दी. दोनों महिला सिपाही भी अपराधियों से उलझ गईं. इसमें महिला सिपाही को चोट भी आई है. इसके बाद भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए. पुलिस के बड़े अधिकारी भी जांच-पड़ताल कर रहे हैं. फरार हुए लुटेरों की तलाश जारी है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com