Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. उद्धव ठाकरे के विरुद्ध किरीट सोमैया ने की पुलिस थाने में शिकायत, लगाया 100 करोड़ के घोटाले का आरोप

उद्धव ठाकरे के विरुद्ध किरीट सोमैया ने की पुलिस थाने में शिकायत, लगाया 100 करोड़ के घोटाले का आरोप

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने मंगलवार को आजाद मैदान पुलिस थाने में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उनके बेटे आदित्य ठाकरे के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है। इस शिकायत में किरीट सोमैया ने कोरोना उपचार केंद्र के नाम पर 100 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में 7 दिन के अंदर मुख्यमंत्री व पर्यावरण मंत्री पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

किरीट सोमैया आज सुबह आजाद मैदान थाने में जाकर पुलिस को अपनी शिकायत दी। इसके बाद किरीट उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कोरोना कालखंड में मुख्यमंत्री व पर्यावरण मंत्री ने कोरोना उपचार केंद्र का कांट्रैक्ट शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के नजदीकी सुजीत पाटकर को दे दिया था। यह कांट्रैक्ट देते समय किसी भी तरह की छानबीन नहीं की गई थी, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। साथ ही इस कांट्रैक्ट को देते समय 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। किरीट सोमैया ने कहा कि उन्होंने आजाद मैदान पुलिस थाने को शिकायत दर्ज करने के लिए 7 दिन का समय दिया है। अगर 7 दिन में शिकायत दर्ज नहीं की गई तो वे कोर्ट में इस मामले की शिकायत करने वाले हैं।

Advertisement