Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक अप्रैल से यूपी में महंगी होगी शराब, योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला

एक अप्रैल से यूपी में महंगी होगी शराब, योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

6 people died due to drinking spurious liquor in Bettiah, Bihar, 16 people lost their lives in two days

Liquor Policy In UP: उत्तर प्रदेश में शराब पीना महंगा होने जा रहा है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के नए फैसले की वजह से शराब की कीमतों में इजाफा होगा. दरअसल, यूपी सरकार ने नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दे दी है और आबकारी लाइसेंस की फीस को बढ़ा दिया है. यानी अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश में शराब पीने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विदेशी शराब, बीयर, भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल दुकानों के लाइसेंस शुल्क में 10% की वृद्धि की गई है.

पढ़ें :- रोडवेज बसों के किराये में भारी इजाफा,100 किमी का सफर 25 रुपए, पढ़ें

यूपी में नई शराब नीति की मुख्य बातें

सरकार के नए फैसले में आबकारी लाइसेंस की फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे देसी शराब और बीयर की कीमतें बढ़ जाएंगी. 28 जनवरी 2023 को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में सरकार ने ये फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष शराब के माध्यम से 45 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का टारगेट फिक्स किया है.यह पिछले साल के लक्ष्य से पांच हजार करोड़ ज्यादा है. शराब नीति में देशी और अंग्रेजी शराब, बीयर की दुकानों एवं मॉडल शॉप के खुलने और बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन विशेष अवसरों पर शासन की पूर्व अनुमति से बिक्री के समय में बढ़ोतरी की जा सकेगी. मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस दो लाख से तीन लाख रुपये की गई है. ऐसे में वहां शराब पीने पर अब अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है.

देसी और अंग्रेजी दोनों होगी महंगी
लाइसेंस फीस बढ़ने के चलते देसी शराब का 200 ml वाला पउवा (25%) अब 50 रुपये से बढ़कर 55 रुपये और 200 ml पउवा (36%) का दाम 65 रुपये से बढ़कर 70 रुपये पहुंच जाएगा. वहीं, सड़े हुए अनाजों से बनाई जाने वाली शराब के 200 ml पाउच की कीमत अब 75 रुपये के बजाय 80 रुपये हो जाएगी.

ठीक इसी तरह अंग्रेजी शराबों के क्वार्टर के दामों में भी लगभग 10 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी अगर अगले शराब विक्रेताओं को अपनी कमाई अच्छी रखनी है तो उन्हें 10 प्रतिशत ज्यादा शराब बेचनी होगी. बीयर के दामों में भी 5 से 7 रुपये की बढ़ोतरी होने वाली है.

पढ़ें :- हम सभी को सनातन धर्म पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए: सीएम योगी
Advertisement