Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha : हंगामे पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- तख्तियां लाने वाले नहीं होंगे कार्यवाही का हिस्सा

Lok Sabha : हंगामे पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- तख्तियां लाने वाले नहीं होंगे कार्यवाही का हिस्सा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 25 जुलाई। सोमवार को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर हंगामा कर रहे सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि नारेबाजी करने और तख्तियां लेकर आने वाले सदस्यों को सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा।

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

गौरतलब है कि लोकसभा की कार्यवाही सोमवार दोपहर 2 बजे शुरु हुई थी। कार्यवाही की शुरुआत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले सदन की ओर से नीरज चोपड़ा को विश्व एथलिटिक चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

साथ ही ओम बिरला ने नए राष्ट्रपति के चयन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से देश में एक नई उर्जा का संचार और नया उल्लास पैदा हुआ है।

वहीं प्रश्नकाल शुरू होने पर विपक्ष के कई सदस्य तख्तियां लेकर सदन के बीचों बीच आ गए। विपक्ष महंगाई और रसोई गैस और अन्य मुद्दे उठा रहा था। इसपर ओम बिरला ने सदस्यों को सदन की मर्यादा बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में सदस्यों का ये तौर-तरीका ठीक नहीं है। सदन की कार्यवाही सुचारू चलने से लोगों को सदन पर विश्वास बढ़ेगा।

पढ़ें :- पायलट के गढ़ में आज पीएम की सभा,राजस्थान के रण में आज उतरेंगे पीएम मोदी

विपक्ष को तख्तियां और नारेबाजी का अधिकार केवल सदन के बाहर

तो थोड़े समय बाद एक बार फिर अध्यक्ष बिरला ने विपक्षी सदस्यों से आग्रह किया कि उनके मुद्दों पर प्रश्नकाल के बाद वो चर्चा कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि सदन चले, लेकिन इस तरीके से सदन नहीं चल सकता। विपक्ष को अपनी बात रखने का प्रश्नकाल के बाद पूरा मौका मिलेगा। हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष ने कार्यवाही को 3 बजे तक स्थगित कर कहा कि अब विपक्ष को तख्तियां और नारेबाजी का अधिकार केवल सदन के बाहर होगा।

Advertisement