Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: श्रीकांत त्यागी ने समर्थको के साथ खतौली में डाला डेरा, भाजपा की बढ़ीं मुश्किलें

UP News: श्रीकांत त्यागी ने समर्थको के साथ खतौली में डाला डेरा, भाजपा की बढ़ीं मुश्किलें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Khatauli News: उत्तर-प्रदेश के खतौली विधानसभा क्षेत्र पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने जा रहा है,रविवार को श्रीकांत त्यागी ने अपने समर्थको के साथ अब खतौली में डेरा डाल लिया है,यह BJP के लिए सरदर्द बन गया है,भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के सामने जो भी मजबूत प्रत्याशी होगा त्यागी समाज उसी के साथ जाएगा.त्यागी ने कहा कि हमारे समाज के वोट पर बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार और अब हमारे समाज को गुंडा बदमाश कहा जा रहा है इसलिए गठबंधन प्रत्याशी के साथ हमारा समाज जाएगा

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

श्रीकांत त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में त्यागी समाज ने ऐतिहासिक वोट देकर सरकार बनाने का काम किया था. 2017 और 22 में उसका परिणाम यह मिला कि त्यागी समाज के बच्चों पर झूठे मुकदमे, गैंगस्टर केस और एक छोटे से मुकदमे का षड्यंत्र पूर्व प्रायोजित कूटनीतिक तरीके से दर्ज किए गए. जिस तरह हमें फंसाने का काम किया है, उसमें कोई न्यायिक जांच नहीं हुई, उसी क्रम में जब 21 अगस्त को गौतम बुध नगर की धरती पर त्यागी समाज की ऐतिहासिक रैली होती है तो उसको भारतीय जनता पार्टी दरकिनार और नजर अंदाज कर देती है. जेल में बंद हमारी आवाज थी, तो उसको उठाने का काम हमारे समाज ने किया और 52 दिन का जो धरना और अनशन किया.

उसकी सुनवाई भारतीय जनता पार्टी नहीं करती है और इस तमाम प्रकरण में हमारे लोगों पर लगे झूठे मुकदमे अभी तक वापस नहीं हुए हैं तो किस मुंह से भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारे त्यागी समाज के गांव में वोट मांगने के लिए आएंगे. इसी क्रम में एक चर्चा हुई, जिसमें समाज ने पूर्णतया भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार किया.

इस दौरान त्यागी ने कहा कि गांव गांव जाने की जरूरत नहीं है. श्रीकांत त्यागी पहले ही गांवों में जा चुके हैं और नावला बहुत बड़ा और ऐतिहासिक गांव रहा है. मंत्री जी के भाई जो हैं, उन पर तमाम मुकदमे हैं. मुकदमों की संख्या पर सरकार उन पर भी गैंगस्टर की कार्यवाही सरकार करे. भारतीय जनता पार्टी में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके ऊपर लूट हत्या अपहरण डकैती के 50-सौ मुकदमे दर्ज हैं. त्यागी समाज में यह निर्णय हो गया है. जो वोट भाजपा को जाया करता था, उसका बहिष्कार किया जाएगा.

पढ़ें :- अखिलेश यादव 28 अप्रैल को संभल में जनसभा को करेंगे संबोधित
Advertisement