Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में टेक्निकल फॉल्ट,मनावर में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में टेक्निकल फॉल्ट,मनावर में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Dhar news:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में टेक्निकल फॉल्ट के चलते मनावर में रविवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी,मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, चौहान धार में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मनावर से धार जा रहे थे,हेलीकाप्टर में सवार CM शिवराज सिंह चौहान समेत सभी लोग सुरक्षित है.

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

CM शिवराज सिंह चौहान इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मनावर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया,उसके बाद सड़क मार्ग से धार के लिए रवाना हुए,मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,‘धार में चुनावी सभा संबोधित करने जा रहे मुख्यमंत्री की हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण मानवर में ही उसकी आपात लैंडिंग कराई गई.’

आज सुबह सोमवार को सीएम शिवराज सिंह को जनसभाएं करनी थी,जिसमें एक मनावर और धार में जबकि 3 पीथमपुर में थी. धार में ही मोतीबाग में उनकी जनसभा थी. लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें धार पहुंचने में देरी हुई. दरअसल उड़ान भरने के 10 मिनट के बाद ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई. लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई, जिससे उसमे सवार मुख्यमंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित बचे. बताया जा रहा है कि यह एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर था.

Advertisement